नमकीन का पैकेट, ग्लास और शराब का पव्वा... नोएडा के कलेक्शन एजेंट की हत्या हुई या ये आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक मसूरी थाना क्षेत्र में डासना जेल रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह एक शव पड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. रेल पटरी पर एक लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाजियाबाद के रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
नोएडा:

गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक के पास नोएडा के एक कलेक्शन एजेंट का शव (Noida Crime) बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या कर शव को वहां पर फेके जाने की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक नोएडा में कलेक्शन एजेंट का काम करने वाला व्यक्ति अपने काम पर निकला था और वापस नहीं लौटा. इस मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और पूछताछ कर रही है.

रेलवे ट्रैक पर मिला कलेक्शन एजेंट का शव

पुलिस के मुताबिक मसूरी थाना क्षेत्र में डासना जेल रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह एक शव पड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. रेल पटरी पर एक लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई थी. आस पास के पत्थरों पर खून के छींटे लगे हुए थे. पटरी के किनारे ही नमकीन का एक खाली पैकेट, प्लास्टिक ग्लास और शराब का पव्वा भी बरामद हुआ.

काम के लिए घर से निकला, फिर वापस नहीं लौटा

पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान विशाल तिवारी, निवासी नोएडा के रूप में हुई. उसके परिजनों ने बताया कि विशाल कलेक्शन एजेंट था. शुक्रवार शाम वह कलेक्शन के लिए घर से निकला था, फिर वापस नहीं लौटा. बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया. वह रात भर उसको तलाशते रहे. शनिवार सुबह पुलिस के जरिए उन्हें खबर मिली कि विशाल की लाश रेल पटरी पर पड़ी हुई है.

लूट के बाद हत्या की आशंका

परिजनों को आशंका है कि लूट के बाद विशाल की हत्या कर दी गई और सुसाइड दिखाने के लिए लाश को रेल पटरी पर डाल दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस ट्रैक से जो रेलगाड़ियां गुजरी हैं, उनके लोको पायलट से बातचीत की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही हैं. मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Yuvraj Singh ED दफ्तर पहुंचे, Betting App Case में होगी पूछताछ | Yuvraj Singh Betting App Case