कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के छात्र का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि छात्र किसी तरह के कोई तनाव में नहीं था. पुलिस अब मौत या खुदकुशी दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के एक छात्र का राजस्थान के बूंदी में शव बरामद हुआ है. छात्र कोटा से ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर जा रहा था. मौत हादसे की वजह से हुई या खुदकुशी की गई, पुलिस इसका पता लगा रही है. छात्र का शव बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र के पापड़ी रेलवे फाटक पर दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच मिला. पुलिस ने मोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव को परिजनों को सौंप दिया है.

लाखेरी पुलिस ने बताया कि पापड़ी रेलवे फाटक पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. उसकी तलाशी लेने पर कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला. मालगाड़ी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को शव पड़े होने की जानकारी दी थी. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी, फिर उसकी फोटो कोटा रेंज में भेजी गई, तब जाकर पहचान हुई.

घटना सुबह 7:30 बजे की है. उस दौरान ट्रैक पर जनशताब्दी एक्सप्रेस और मथुरा एक्सप्रेस गुजारी थी, जो दोनों ही सवाई माधोपुर के लिए गई थी, उसी ट्रेन से गिरने से या कूदने से उसकी मौत हुई है.

Advertisement

मृतक की पहचान 19 साल के महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले केशवदास अमोल के रूप में हुई है. वो अपनी मां के साथ कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. छात्र का नीट में ये दूसरा साल था. मृतक छात्र अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने की बात कहकर घर से निकला था. वो मोबाइल को भी घर पर ही छोड़ गया था. बाद में उसका शव बरामद हुआ.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने हादसे को लेकर कोई विशेष रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है, ना ही हादसे का कोई कारण बताया है. वहीं परिजनों ने पूछताछ में बताया कि छात्र किसी तरह के कोई तनाव में नहीं था. पुलिस अब मौत या खुदकुशी दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh का 'Madrasa Plan'...Hindi-English, Maths, Science | Hum Log | NDTV India