शेयर मार्केट में नुकसान के बाद झगड़े में युवती की गला दबाकर हत्या, 4 दिन कार में रखी लाश; ऐसे हुआ खुलासा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को चार दिनों तक कार में रखा रहा. मामला रविवार को उस समय सामने आया जब जिस कार में शव रखा गया था, उससे दुर्गंध आने लगी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 बिलासपुर :

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को चार दिनों तक कार में रखा रहा. मामला रविवार को उस समय सामने आया जब जिस कार में शव रखा गया था, उससे दुर्गंध आने लगी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार मृतक बिलासपुर के टिकरापारा इलाके में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी की महिला से दोस्ती हो गई और वह शेयर बाजार में पैसा लगाने लगा. उन्हें नुकसान हुआ और पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला पैसे के लिए उस पर दबाव बना रही थी और इस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने कस्बे के दयालबंद इलाके के पास पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर उन्होंने शव को अपनी कार में रखा और कस्तूरबा नगर स्थित अपने घर ले आए.

चार दिन बाद कार से लाश की दुर्गंध आने लगी. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बंद कार से शव बरामद किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- 
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा: एक दूसरे से भिड़ीं 48 गाड़ियां, राहत-बचाव कार्य शुरू - रिपोर्ट
"एक दिन ऐसा आएगा जब..." सभा के दौरान 'मोदी-मोदी' के नारे लगने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga