यूपी के मथुरा में भी कंझावला जैसी घटना, सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा गया शव

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक शव कई किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा. बताया जा रहा है कि कार में फंसे शव को करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है. मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक शव कई किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा. जब कार मांट टोल प्लाजा पर पहुंची तब जाकर एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मियों की नजर गाड़ी के नीचे फंसे शव पर गई. बताया ये जा रहा है कि कार में फंसा शव करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा गया.  जानकारी के मुताबिक कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी.

कार दिल्ली निवासी वीरेंद्र चला रहा था. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. गिरफ्तार व्यक्ति ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात घने कोहरे में मुश्किल से देख पा रहा था और अपनी कार के नीचे फंसे शव के बारे में नहीं जानता था. पुलिस अधीक्षक त्रिगुण बिसेन ने कहा, "पिछली रात एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा था, इसलिए दृश्यता कम थी, जिसके कारण दुर्घटना का शिकार हुआ व्यक्ति कार के नीचे आ गया."

पुलिस पूछताछ कर रही है और रास्ते में लगे सुरक्षा कैमरों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसकी मौत हुई और कैसे हुई. इससे पहले दिल्ली के कंझावला में एक जनवरी की सुबह अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई थी. घटना में युवती की मौत हो गई थी. पुलिस इस मामले की भी तहकीकात में जुटी है.

ये भी पढ़ें : पत्रकार राणा अय्यूब को 'सुप्रीम कोर्ट' से बड़ा झटका, कोर्ट समन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कांग्रेस बनाम कांग्रेस : प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ बोलकर थोराट ने पार्टी पद छोड़ा