नई दिल्ली:
दिल्ली के हौज खास इलाके के डियर पार्क में एक युवक और युवती का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है.पुलिस की शुरुआती जांच में ये मामला सुसाइड का लग रहा है.
पुलिस इस मामले में डियर पार्क के गार्ड से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि जिन दो लोगों का शव मिला है वो आज ही यहां आए थे या किसी ने इनकी हत्या कहीं और की और शव को यहां लाकर पेड़ से लटका दिया. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच पूरी होने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आखिर ये हत्या था या सुसाइड.
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: UP में SIR अभियान पर Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa ने क्या बड़ा खुलासा किया?














