डीडीए ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है
नई दिल्ली:
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि कुछ जालसाज जनता को लुभाने के लिए उसकी आवासीय योजना के नाम पर फर्जी यूआरएल का इस्तेमाल कर रहे हैं. डीडीए ने एक बयान में कहा कि उसने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.
डीडीए ने कहा, ‘‘उसके संज्ञान में आया है कि कुछ जालसाज, लोगों को फ्लैट बुक करने का लालच देकर डीडीए की आवासीय योजना के नाम पर फर्जी यूआरएल का इस्तेमाल कर रहे हैं.''
बयान में कहा गया है, इसलिए आम जनता को सचेत किया जाता है कि इस तरह के लोगों और योजनाओं से सतर्क रहें.
ये भी पढें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bihar Elections: अनंत सिंह के गढ़ में 'खेला' | Mokama Murder |Bharat Ki Baat Batata Hoon














