अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
मुंबई:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) के नजदीकी सहयोगी गैंगस्टर फहीम मचमच (Gangster Fahim Machmach) की कोविड-19 से पाकिस्तान के कराची में मौत हो गई है. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को कराची के एक निजी अस्पताल में 51 वर्षीय मचमच की मौत हो गई. फहीम अहमद शरीफ उर्फ मचमच हत्या, हत्या के प्रयास, उगाही और अन्य आपराधिक वारदातों में मुंबई तथा अन्य शहरों में वांछित था.
पुलिस के अनुसार वह दक्षिण मुंबई के भिंडी बजार इलाके के पेरू लेन का रहने वाला था और अपराध की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते दाऊद इब्राहिम और उसके दाहिने हाथ छोटा शकील का नजदीकी सहयोगी बन गया था. माना जा रहा था कि मचमच पिछले सात साल से दाऊद के साथ पाकिस्तान में रह रहा था.
Featured Video Of The Day
Kedarnath Yatra: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अब आपको पूरे दिन नहीं चलना पड़ेगा | Khabron Ki Khabar