नई दिल्ली:
कांग्रेस ने ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (डाप) का गठन करने वाले अपने पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कश्मीरी में ‘डाप'(डीएपी) का मतलब ‘आराम से लेटे रहना' होता है और वह (आजाद) इसके अभ्यस्त हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, 'आख़िरकार, गुलाम नबी आजाद ने अपने राजनीतिक संगठन डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डाप) की घोषणा कर दी है. कश्मीरी में ‘डाप' का मतलब आराम से लेटे रहना' होता है. आजाद इसके अभ्यस्त हैं.'
उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेसी 73 साल के गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी नयी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन की घोषणा की. उन्होंने 26 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.
Featured Video Of The Day
Sambhal Masjid Vivad: जुमे की नमाज से के लिए कड़ी सुरक्षा, लगाई गई थ्री लेयर फोर्स | Breaking News