दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए

दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के नक्सल (Naxal) प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया.  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. उन्होंने बताया कि इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल ‘डीआरजी', एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है. इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

Featured Video Of The Day
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में मौलवी के घर NIA ने मारा छापा | UP News