भारत में कोविड मौतों से जुड़ी तस्वीरों के लिए फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी को फिर पुलित्ज़र अवॉर्ड

रॉयटर्स के फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी को अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू और अमित दवे के साथ भारत पर कोविड से हुई मौतों की तस्‍वीरों के लिए पुलित्जर से सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दानिश सिद्दीकी को दूसरी बार पुलित्‍जर पुरस्‍कार से नवाजा गया है. (फाइल)
वाशिंगटन: :

पुलित्जर पुरस्कार 2022 (Pulitzer Prize 2022) के विजेताओं की घोषणा सोमवार को की गई. पत्रकारिता, किताबें, ड्रामा और संगीत में विजेताओं की सूची का ऐलान किया गया. भारतीयों में अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे और रॉयटर्स के दिवंगत पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) शामिल थे. वहीं यूक्रेन के पत्रकारों को विशेष प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. पत्रकारिता के शीर्ष सम्मान की जूरी ने अमेरिका में 6 जनवरी के कैपिटल हिल पर हमले, अफगानिस्तान से वापसी और फ्लोरिडा में सर्फसाइड कॉन्डोमिनियम के गिरने के कवरेज की घटनाओं को मान्‍यता दी और पत्रकारों को सम्‍मानित किया. 

रॉयटर्स के फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी को अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू और अमित दवे के साथ भारत में कोविड से हुई मौतों की तस्‍वीरों के लिए पुलित्जर से सम्मानित किया गया. सिद्दीकी की पिछले साल अफगान बलों और तालिबानियों के बीच संघर्ष को कवर करते हुए मौत हो गई थी. 

दानिश सिद्दीकी को रेडइंक 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड, अफगान संघर्ष कवर करते समय हुई थी मौत

पुलित्‍जर पुरस्‍कार जीतने वाले प्रमुख विजेताओं की सूची इस प्रकार है: 

सार्वजनिक सेवा
विजेता: 6 जनवरी 2021 को वाशिंगटन पर हमले के लिए वाशिंगटन पोस्ट को सम्‍मानित किया गया. 

ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टिंग
विजेता: फ्लोरिडा में समुद्रतट अपार्टमेंट टावरों के पतन के कवरेज के लिए मियामी हेराल्ड के कर्मचारियों को नवाजा गया. 

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की पहचान की पुष्टि करने के बाद तालिबान ने क्रूरता से कर दी हत्या : रिपोर्ट

इंवेस्टिगेशन रिपोर्टिंग 
विजेता: टैम्पा बे टाइम्स के कोरी जी. जॉनसन, रेबेका वूलिंगटन और एली मरे को फ्लोरिडा के बैटरी रीसाइक्लिंग प्लांट के अंदर अत्यधिक जहरीले खतरों को उजागर करने के लिए सम्‍मानित किया गया.  

राष्ट्रीय रिपोर्टिंग
विजेता: द न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारियों को विजेता चुना गया.  

अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग
विजेता: द न्यूयॉर्क टाइम्स के कर्मचारियों को विजेता चुना गया. 

फीचर लेखन
विजेता: द अटलांटिक के जेनिफर सीनियर को नवाजा गया. 
 

कंधार में रिपोर्टिंग करते हुए फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी की मौत, 2018 में मिला था पुलित्जर सम्मान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद