दलित डिलीवरी ब्वॉय ने लगाया जातिवादी टिप्पणी के बाद मारपीट का आरोप, कस्टमर बोला- सिर्फ बहस हुई थी

इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी अजय सिंह ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय से उनकी सिर्फ बहस हुई थी. इसके बाद विनीत ने उन्हें मजा चखाने की बात कही थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लखनऊ:

लखनऊ में एक निजी कंपनी में काम करने वाले दलित डिलीवरी ब्वॉय ने अपने साथ जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित ने लखनऊ पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि जब वह आरोपी के पास खाने की डिलीवरी करने पहुंचा तो आरोपी ने पहले उससे उसका नाम पूछा और बाद में उसके साथ गाली-गलोच और मारपीट की. पूरी घटना आशियाना इलाके की है. पुलिस पीड़ित की पहचान विनीत कुमार रावत के रूप में की है. वो जोमैटो में नौकरी करता है. जबकि आरोपियों की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है. 

इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी अजय सिंह ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय से उनकी सिर्फ बहस हुई थी. इसके बाद विनीत ने उन्हें मजा चखाने की बात कही थी. बता दें कि इस पूरे मामले में अजय सिंह समेत सेक्टर एस के आशियाना में रहने वाले अन्य 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

पीड़ित रावत ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो शनिवार रात जब डिलीवरी देने के लिए लोकेशन पर पहुंचा तो घर से एक शख्स बाहर निकला, जिसने पहले उसका नाम पूछा. नाम बताने के बाद वो रावत को लेकर जातिवादी टिप्पणी करने लगा. इसके बाद उन्होंने उसके हाथ से ऑर्डर लेने से मना कर दिया और ऑर्डर को कैंसल करने की बात भी कही. 

Advertisement

स्थानीय पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर ट्वीट पर एक वीडियो भी जारी किया है. इस मामले को लेकर अजय सिंह ने कहा कि मैं खुद ओबीसी से आता हूं. मेरे ऊपर आरोप है कि हमने जाति पूछने के बाद खाना लेने से मना कर दिया, लेकिन मेरे घर में खाना बनाने वाली घरेली साहयिका भी ओबीसी से ही आती है. हां इतना जरूर है कि डिलीवरी ब्वॉय से हमारी बहस जरूर हुई थी.

Advertisement

Advertisement

हुआ कुछ यूं था कि मेरा भाई घर पर गलगला करके पानी नीचे फेंक रहा था उसी दौरान उसकी बाइक नीचे आकर लगी तो उसपर थोड़ा सा पानी गिर गया था. इसके बाद मेरे भाई ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय ने उसे गाली देना शुरू कर दिया था. इसके बाद दोनों के बीच धक्कामुक्की हुई और डिलीवरी ब्वॉय नीचे गिर गया. इसके बाद ही उसने हमे मजा जखाने की धमकी दी थी. 

Advertisement

बता दें कि इस घटना के बार में स्थानीय समाचार पत्र में छपने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इस घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा - दशकों बाद फिर से भाजपा सरकार में दलितों के साथ जातिवाद और दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ गई हैं , CM योगी जी के स्वजातीय मनबढों ने एक दलित फूड डिलिवरी बॉय के साथ ना सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उसके आत्मसम्मान और नागरिक अधिकार के साथ खिलवाड़ किया और उसके मुंह पर थूका ! बेहद शर्मनाक!. इस मामले में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने डीके ठाकुर ने कहा कि हम फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला