ताउते का कहर: चार दिन बाद भी 38 लापता, 186 बचाए गए, नौसेना का सर्च अभियान जारी

Cyclone Tauktae: लापता लोगों की तलाश में नौसेना बड़े पैमाने पर, चौबीसों घंटे बचाव प्रयास का नेतृत्व कर रही है जिसमें इसके कई जहाज, पी-81 टोही विमान और सी किंग हेलीकॉप्टर, साथ ही तटरक्षक और ओएनजीसी के जहाज शामिल हैं, ताकि डूबे हुए बजरे और अन्य जहाजों से बचे लोगों का पता लगाया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई से 35 समुद्री मील की दूरी पर डूबे जहाज पर मौजूद लोगों में से ONGC के 36 कर्मचारी अब भी लापता हैं.
मुंबई:

अरब सागर (Arabean Sea) में चार दिन पहले मुंबई से 35 समुद्री मील की दूरी पर डूबे जहाज पर मौजूद लोगों में से ONGC के 38 कर्मचारी अब भी लापता हैं. उन्हें खोजने के लिए नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. ताउते तूफान (Cyclone Tauktae) ने मुंबई तट पर बड़ी तबाही मचाई थी.

लापता लोगों की तलाश में नौसेना बड़े पैमाने पर, चौबीसों घंटे बचाव प्रयास का नेतृत्व कर रही है जिसमें इसके कई जहाज, पी-81 टोही विमान और सी किंग हेलीकॉप्टर, साथ ही तटरक्षक और ओएनजीसी के जहाज शामिल हैं, ताकि डूबे हुए बजरे और अन्य जहाजों से बचे लोगों का पता लगाया जा सके.

उल्लेखनीय है कि बजरा पी305 चक्रवाती तूफान ‘ताउते' के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था. नौसेना ने आज बृहस्पतिवार को भी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और हवाई मार्ग से तलाश एवं बचाव अभियान चला रही है.

VIDEO: नौसेना ने सर्चलाइट से ढूंढे अरब सागर में फंसे हुए लोग, ऐसे किया रेस्क्यू

पी-305 पर मौजूद लोगों में से अब तक 37 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. बेहद खराब मौसम से जूझते हुए नौसेना के जवानों ने बजरे पी-305 पर मौजूद 261 लोगों में से अब तक 186 लोगों को बचा लिया है, दो लोगों को 'टगबोट' वारप्रदा से बचाया गया है.

एक अधिकारी ने बताया कि अब लोगों के जीवित मिलने की संभावना बहुत ही कम है. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने घोषणा की है कि वह पड़ताल करेगी कि चक्रवात की चेतावनी के बावजूद ये बजरे पानी में क्यों थे?

Cyclone Tauktae: पीएम मोदी ने गुजरात के लिये 1000 करोड़ की तत्काल सहायता की घोषणा की

नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान आज चौथे दिन भी जारी है. नौसेना के पोत तथा विमान पी305 पर मौजूद लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. यह बजरा मुंबई तट से 35 समुद्री मील दूर पर डूब गया था.'' उन्होंने बताया कि नौसेना का एक अन्य पोत आईएनएस तलवार भी इस अभियान में मदद कर रहा है. (भाषा इनपुटेस के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING
Topics mentioned in this article