20 days ago
नई दिल्ली:

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' के पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुर के पास आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने के बाद बुधवार सुबह विजयवाड़ा शहर में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई, कई पेड़ उखड़ गए जबकि कई सड़कें जलमग्न हो गईं. भीषण चक्रवात 'मोंथा' कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल गया और पड़ोसी आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना से आगे बढ़ गया, जिसके चलते ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई विभिन्न जिलों से भूस्खलन, पेड़ों के उखड़ने और घरों को नुकसान की कई घटनाएं सामने आई हैं. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के तटीय क्षेत्र में 30 किलोमीटर प्रति घंटा से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इन क्षेत्रों में खुर्दा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जैसे जिले शामिल हैं. सबसे अधिक 105 मिलीमीटर बारिश मयूरभंज जिले में, इसके बाद बालासोर में 93.5 मिलीमीटर, खुर्दा में 90 मिलीमीटर और चांदबाली में 74.4 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान समेत ये देश रखते हैं तूफानों के नाम, जानें क्या होता है मोंथा का मतलब

रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल टीम, हेल्प डेस्क और वॉर रूम तैनात किए हैं. आंध्र और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में राहत टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

Cyclone Montha LIVE Updates:

Oct 29, 2025 12:27 (IST)

मोंथा की वजह से तेलंगाना के महबूबनगर में हुई बारिश

चक्रवात मोंथा के प्रभाव की वजह से तेलंगाना के महबूबनगर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.


Oct 29, 2025 09:37 (IST)

तेज़ हवाओं की वजह से उखड़े पेड़, पुलिसकर्मियों ने की सफाई

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में तेज़ हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ गए. गुंटूर नगर निगम (जीएमसी) के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने पेड़ों को हटाने और सड़कों को साफ़ करने के लिए तुरंत कदम उठाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके. 

Oct 29, 2025 09:35 (IST)

हैदराबाद तक दिख रहा मोंथा तूफान का असर

मोंथा तूफान के असर की वजह से हैदराबाद में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 

Oct 29, 2025 06:20 (IST)

मोंथा की वजह से चली तेज हवा, टूटे पेड़

चक्रवात मोंथा के आंध्र तट से गुजरने के दौरान हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिसकी वजह से कई पेड़ उखड़ गए.

Oct 29, 2025 06:18 (IST)

आधी रात आंध्र प्रदेश के तट से टकराया चक्रवाती तूफान मोंथा

भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक दे दी, जिससे दक्षिणी राज्य में चक्रवात का असर देखा गया, जबकि पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी इसका प्रभाव महसूस किया गया, जहां 15 जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ.

Oct 28, 2025 22:59 (IST)

चक्रवात ‘मोंथा’ का असर: अगले 12 घंटे आंध्र प्रदेश में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी

आंध्र प्रदेश में चक्रवातमोंथाके लैंडफॉल से पहले अगले 12 घंटे बेहद अहम रहने वाले हैं. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार रात 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

कहां कितना असर?

  1. गंभीर प्रभाव (लाल क्षेत्र): काकीनाडा, राजमहेंद्रवरम और आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 100 किमी/घंटा से अधिक हो सकती है. यहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
  2. भारी प्रभाव (गुलाबी क्षेत्र): अमलापुरम, एलुरु और मछलीपट्टनम में हवाएं 80 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं.
  3. मध्यम प्रभाव (नीला क्षेत्र): ओंगोल और अमरावती सहित कई हिस्सों में हवाएं 40-70 किमी/घंटा तक चलेंगी और बारिश मध्यम से भारी हो सकती है.
  4. कम प्रभाव (पीला क्षेत्र): कडप्पा, अनंतपुर और तिरुपति में हवाएं 40 किमी/घंटा से कम रहेंगी और हल्की से मध्यम बारिश होगी.
  5. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तटीय जिलों में समुद्र में ऊंची लहरों और स्टॉर्म सर्ज का खतरा है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement
Oct 28, 2025 22:55 (IST)

चक्रवात ‘मोंथा’ से पहले ओडिशा सीएम ने कंट्रोल रूम में की समीक्षा, राहत कार्यों पर नजर

ओडिशा सीएम मोहन चरण मज़ी ने मंगलवार को स्पेशल रिलीफ कमिश्नर के कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का दौरा किया और चक्रवातमोंथाके लैंडफॉल से पहले की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए.

Oct 28, 2025 22:22 (IST)

‘मोंथा’ अगले दो घंटे में आंध्र प्रदेश और यनम तट को पार करेगा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रचंड चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ अगले दो घंटे में आंध्र प्रदेश और यनम तट को पार करेगा. यह लैंडफॉल मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के दक्षिण में होगा. इस दौरान तूफ़ान की अधिकतम सतही हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों में 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. IMD ने तटीय जिलों में भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की है.

Advertisement
Oct 28, 2025 20:55 (IST)

मोंथा’ पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश और यनम तटों के पास पहुंचा

IMD ने अपने बुलेटिन में बताया कि प्रचंड चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश और यनम तटों के पास पहुंच गया है. लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह अगले 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास तट को पार करेगा।. इस दौरान अधिकतम सतही वायु गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों में 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

पिछले छह घंटों में ‘मोंथा’ लगभग 17 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ा है. शाम 5:30 बजे यह काकीनाडा से लगभग 110 किलोमीटर दक्षिण, मछलीपट्टनम से 120 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, विशाखापत्तनम से 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और गोपालपुर (ओडिशा) से 460 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था.

IMD ने तटीय जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्र में ऊंची लहरों की चेतावनी दी है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं.

Oct 28, 2025 19:52 (IST)

चक्रवात ‘मोंथा’ का लैंडफॉल शुरू

चक्रवात ‘मोंथा' का लैंडफॉल शुरू हो गया है और यह प्रक्रिया अगले 3 से 4 घंटे तक जारी रहेगी.

Advertisement
Oct 28, 2025 19:02 (IST)

कब होगा चक्रवात मोंथा का लैंडफॉल, IMD के महानिदेशक ने बताया

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ. एम. मोहापात्रा ने NDTV से बातचीत में बताया कि प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ आज मध्यरात्रि को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के आसपास तट से टकराएगा. लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश के जिलों में फ्लैश फ्लड्स की चेतावनी जारी की गई है और तटीय इलाकों में एक मीटर तक स्टॉर्म सर्ज की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन को सभी एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है.

Oct 28, 2025 18:47 (IST)

चक्रवात 'मोंथा' आंध्र के मछलीपट्टनम से 100 किलोमीटर और काकीनाडा से 180 किलोमीटर दूर

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा भीषण चक्रवाती तूफान 'मोंथा' इस समय मछलीपट्टनम से लगभग 100 किलोमीटर और काकीनाडा से 180 किलोमीटर दूर है. भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. थाई भाषा में 'मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है. आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मौसम प्रणाली पिछले एक घंटे में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ी और अपराह्न 1:30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित हो गई.

Advertisement
Oct 28, 2025 18:33 (IST)

चक्रवात 'मोंथा' आंध्र के मछलीपट्टनम से 100 किलोमीटर और काकीनाडा से 180 किलोमीटर दूर

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रहा भीषण चक्रवाती तूफान 'मोंथा' इस समय मछलीपट्टनम से लगभग 100 किलोमीटर और काकीनाडा से 180 किलोमीटर दूर है. भारत मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. थाई भाषा में 'मोंथा' का अर्थ सुगंधित फूल होता है. आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मौसम प्रणाली पिछले एक घंटे में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ी और अपराह्न 1:30 बजे उसी क्षेत्र में केंद्रित हो गई.

Oct 28, 2025 18:19 (IST)

चक्रवात 'मोंथा' प्रभावितों के लिए 2,000 से अधिक आपदा राहत केंद्र खोले गए: ओडिशा के मुख्यमंत्री

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार चक्रवात 'मोंथा' से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस भीषण चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए आठ दक्षिणी जिलों में 2,000 से अधिक आपदा राहत केंद्र खोले गए हैं. उन्होंने कहा कि 11,396 लोगों को राज्य सरकार द्वारा खोले गए 2,048 आपदा राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है.

Oct 28, 2025 16:44 (IST)

CM चंद्रबाबू नायडू ने कंट्रोल रूम से चक्रवात ‘मोंथा’ के राज्य पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती स्थित RTGS कंट्रोल रूम से चक्रवातमोंथाके राज्य पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को तटीय जिलों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए.

Oct 28, 2025 16:14 (IST)

चक्रवात ‘मोंथा’ से निपटने को NDRF ने तटीय इलाकों में 25 टीमें तैनात कीं

चक्रवात ‘मोंथा’ के आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने के मद्देनज़र NDRF ने बड़ी तैयारी की है. NDRF के महानिरीक्षक नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और तमिलनाडु सहित प्रभावित होने वाले राज्यों में कुल 25 टीमें तैनात की है. उन्होंने कहा कि NDRF पूरी तरह तैयार है ताकि चक्रवात के प्रभाव को कम किया जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Oct 28, 2025 15:36 (IST)

चक्रवात ‘मोंथा’ से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी

गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण 31 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होगी. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य में स्थित मोंथा उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसके मंगलवार रात तक आंध्र प्रदेश में काकीनाडा के पास पहुंचने की आशंका है.

Oct 28, 2025 14:29 (IST)

विशाखापत्तनम: मोंथा तूफान की वजह से ढह दई दीवार

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मोंथा तूफान की वजह से भारी बारिश हो रही है. इसी वजह से मलकापुरम पुलिस स्टेशन के पास एक दीवार ढह गई.

Oct 28, 2025 12:45 (IST)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की मोंथा तूफान को लेकर तैयारियों की समीक्षा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्वी तट पर आने वाले चक्रवात ‘मोंथा’ की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ईस्ट कोस्टल रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई. रेल मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा, संचार व्यवस्था बनाए रखने और आपदा प्रतिक्रिया टीमों को पहले से तैनात करने पर ज़ोर दिया और सभी रेलवे ज़ोन को हाई अलर्ट पर रहने और चक्रवात के बाद ट्रेन सेवाओं की तुरंत बहाली के निर्देश दिए.

Oct 28, 2025 12:01 (IST)

मोंथा तूफान के लिए इन राज्यों में NDRF अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के मध्य में बन रहे चक्रवात मोंथा को देखते हुए NDRF ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के संभावित प्रभावित तटीय जिलों में अपनी 25 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है. जरूरत पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए कुल 20 अतिरिक्त टीमों को रणनीतिक स्थानों पर स्टैंडबाय पर रखा गया है. 

Oct 28, 2025 11:59 (IST)

मोंथा चक्रवात के लिए ओडिशा में कैसी है तैयारी?

ओडिशा: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में मोंथा चक्रवात को देखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की. 

Oct 28, 2025 11:26 (IST)

मोंथा तूफान की वजह से विजयवाड़ा में जिला कलेक्टर की समीक्षा बैठक

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एनटीआर जिला कलेक्टर डॉ. जी. लक्ष्मीषा ने चक्रवात मोंथा के मद्देनजर समीक्षा बैठक की.

Oct 28, 2025 11:18 (IST)

आंध्र के काकीनाडा में मोंथा तूफान का कहर, NDRF एक्टिव

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में मोंथा तूफान के प्रभाव से शहर में भारी बारिश और तूफान की हालत है. एनडीआरएफ टीम प्रभावित इलाकों का दौरा कर घोषणाएं कर रही है.

Oct 28, 2025 11:18 (IST)

आंध्र के काकीनाडा में मोंथा तूफान का कहर, NDRF एक्टिव

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में मोंथा तूफान के प्रभाव से शहर में भारी बारिश और तूफान की हालत है. एनडीआरएफ टीम प्रभावित इलाकों का दौरा कर घोषणाएं कर रही है.

Oct 28, 2025 11:16 (IST)

पुरी: मोंथा की वजह से समुद्र में जाने से रोके गए पर्यटक

ओडिशा के पुरी में मोंथा तूफान की वजह से लाइफगार्ड और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटकों को समुद्र के आसपास जाने और उसमें नहाने से रोक दिया.

Oct 28, 2025 11:14 (IST)

मोंथा के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना-IMD भुवनेश्वर की निदेशक

ओडिशा: IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मोंथा अब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है और गोपालपुर से लगभग 550 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है. इसके उत्तर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आज एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. यह उत्तर उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ना जारी रखेगा और आज शाम या रात के दौरान काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है. ओडिशा के लिए, गंजम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी, नबरंगपुर और कालाहांडी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. आम लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है.

Oct 28, 2025 11:10 (IST)

मोंथा चक्रवात आज शाम को आ रहा, घबराएं नहीं-NDRF

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में मोंथा तूफान को देखते हुए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. NDRF इंस्पेक्टर बिस्वास ने कहा, "टीम 24 घंटे यहां तैनात है. हम दो दिन पहले यहां आए थे. मैंने कल भी यहां का दौरा किया था. मुझे लगता है कि जिन इलाकों से लोगों को निकालने की ज़रूरत है और उन्हें आश्रय स्थलों तक पहुंचाने की ज़रूरत है, हम वहां अभियान चला रहे हैं. चक्रवात आज शाम को आ रहा है. घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. 

Oct 28, 2025 10:11 (IST)

चेन्नई: चक्रवात मोंथा आज देगा दस्तक, भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

आईएमडी ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और रानीपेट जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ क्षेत्रों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी दी गई है. 

चेन्नई के जिला कलेक्टर ने मंगलवार को एहतियात के तौर पर शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है. 

Oct 28, 2025 10:11 (IST)

चेन्नई: चक्रवात मोंथा आज देगा दस्तक, भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मंगलवार को आंध्र प्रदेश के तट पर दस्तक दे सकता है. हालांकि तमिलनाडु में तूफान का पूरा असर नहीं दिखाई देने की संभावना है, लेकिन चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू सहित कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण अधिकारियों ने सुरक्षा सलाह जारी की है और स्कूलों को बंद कर दिया है. 

चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने कहा कि हालांकि 'मोंथा' मुख्य रूप से तटीय आंध्र प्रदेश को प्रभावित करेगा, लेकिन इसकी वजह से सोमवार से ही उत्तरी तमिलनाडु में लगातार बारिश हो रही है. 

Oct 28, 2025 10:09 (IST)

मोंथा चक्रवात के कारण 27 से 30 अक्टूबर तक रेल सेवाओं पर पड़ा असर

मोंथा चक्रवात के कारण 27 से 30 अक्टूबर तक रेल सेवाओं पर पड़ा असर पड़ा है.  भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन की रद्द और डाइवर्ट कर दिए हैं. मोंथा के कारण 150 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं. 17 ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाके में जांच कर रही NIA ने की दूसरी गिरफ्तारी | Breaking News
Topics mentioned in this article