Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' मचाएगा तांडव, 5 राज्यों में NDRF की 22 टीमें तैनात

Cyclone Montha live updates: चक्रवात 'मोंथा' के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा के हित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cyclone Montha: चक्रवात 'मोंथा': भारतीय रेलवे ने कैंसिल कीं दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आंध्र प्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की शुरुआत हो गई है.
  • भारत मौसम विभाग के अनुसार मोंथा तूफान 28 अक्टूबर की सुबह तक गंभीर चक्रवात में परिवर्तित हो सकता है.
  • तूफान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. 13 किलो प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Cyclone Montha live updates: प्रचंड चक्रवाती तूफान 'मोंथा' आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ आगे बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे के अंदर 28 अक्टूबर की रात के दौरान आंध्रप्रदेश तट पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास टकराने का पूर्वानुमान है सोमवार रात जारी भारत मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा' पिछले 6 घंटों के दौरान लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा रहा है.इसके 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफ़ान के रूप में तीव्र होने की संभावना है.

ओडिशा ने आंध्र प्रदेश के फंसे हुए 100 मछुआरों को आश्रय प्रदान किया

ओडिशा के गंजाम जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' के आने से पहले समुद्र में फंसे पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के 100 से अधिक मछुआरों को सोमवार को आश्रय प्रदान किया. गंजाम के कलेक्टर कीर्ति वासन वी. ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें उनके गृह राज्य भेज दिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों की 28 नौकाओं में आंध्र प्रदेश के विभिन्न इलाकों के मछुआरे मछली पकड़ने के लिए समुद्र में गए थे. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रभाव से समुद्र की लहरे तेज और खतरनाक होने लगी जिससे वे वहां फंसे रह गए.

मछुआरों ने अपनी नौकाओं के साथ सोमवार दोपहर गोपालपुर बंदरगाह में शरण ली. जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बंदरगाह के अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित क्षेत्र में रहने की अनुमति दे दी.

दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

चक्रवात 'मोंथा' के मद्देनजर दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी अलर्ट और पूर्वानुमानों पर के बाद ये ट्रेनें रद्द क गई हैं.

  1. 18515 विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस 27.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान कर रही है.
  2. 18516 किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस 28.10.2025 को किरंदुल से प्रस्थान करेगी.
  3. 58501 विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर 28.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी.
  4. 5850  किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर 28.10.2025 को किरंदुल से प्रस्थान करेगी.
  5. 58538 विशाखापत्तनम-कोरापुट पैसेंजर 28.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी.
  6. 58537 कोरापुट-विशाखापत्तनम पैसेंजर 28.10.2025 को कोरापुट से प्रस्थान करेगी.
  7. 18512 विशाखापत्तनम-कोरापुट एक्सप्रेस 27.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान कर रही है.
  8. 18511 कोरापुट-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 28.10.2025 को कोरापुट से प्रस्थान करेगी.
  9. 67285 राजमुंदरी-विशाखापत्तनम मेमू 28.10.2025 को राजमुंदरी से प्रस्थान करेगी.
  10. 67286 विशाखापत्तनम-राजमुंदरी मेमू 28.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी.
  11. 17268 विशाखापत्तनम-काकीनाडा एक्सप्रेस 28.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी.
  12. 17267 काकीनाडा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 28.10.2025 को काकीनाडा से प्रस्थान करेगी.
  13. 08584 तिरूपति-विशाखापत्तनम स्पेशल एक्सप्रेस 28.10.2025 को तिरूपति से प्रस्थान करेगी.
  14. 22875 विशाखापत्तनम-गुंटूर डबल डेकर उदय एक्सप्रेस 28.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी.
  15. 22876 गुंटूर-विशाखापत्तनम डबल डेकर उदय एक्सप्रेस 28.10.2025 को गुंटूर से रवाना होगी. 
  16. 18526 विशाखापत्तनम-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 27.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान कर रही है.
  17. 18525 ब्रह्मपुर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 28.10.2025 को ब्रह्मपुर से प्रस्थान करेगी.
  18. 67289 विशाखापत्तनम-पलासा मेमू 28.10.2025 को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करेगी.

‘मोंथा' के प्रभाव से विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान

तूफान ‘मोंथा' के प्रभाव से महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 28 से 30 अक्टूबर के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. आईएमडी ने चंद्रपुर, गढ़चिरौली, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, भंडारा, गोंदिया और नागपुर में कुछ जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो' अलर्ट जारी किया हैय

वैज्ञानिक प्रवीण कुमार (क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, नागपुर) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व के आसपास के इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा' उत्तर-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में बारिश होने की आशंका है.

Advertisement

ओडिशा के गंजम में रेड अलर्ट जारी

गंजम जिला कलेक्टर वी. कीर्ति वासन ने चक्रवात 'मोंथा' पर कहा, "गंजम जिले में चक्रवात 'मोंथा' के लिए विभिन्न तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं, हमारे पास पूरी तैयारी के साथ लगभग 110 आश्रय स्थल हैं, हमने पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को निकालना शुरू कर दिया है... गर्भवती महिलाओं का ध्यान रखा जा रहा है. आज के लिए ऑरेंज अलर्ट, कल के लिए रेड अलर्ट और उसके अगले दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट है... मछुआरों के लिए चेतावनी भी जारी की जा रही है... हमें उम्मीद है कि जिले में 3 अतिरिक्त ODRAF टीमें तैनात की जाएंगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक समर्पित अग्नि सुरक्षा टीम भी है..

आंध्र तट पर बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा

चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा' के चलते आंध्र तट पर बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने प्रभावित होने वाले सभी पांच राज्यों में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स (NDRF) की 22 टीमें तैनात की हैं. NDRF के DIG (ऑपरेशन्स) मोहसिन शहीदी ने एनडीटीवी से कहा कि अब तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पुडुचेर्री, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में सभी प्रभावित होने वाले इलाकों में NDRF टीमों को तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: दिल्ली धमाके में जांच कर रही NIA ने की दूसरी गिरफ्तारी | Breaking News