अगले 12 घंटों में और तेज होगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, सौराष्‍ट्र और कच्‍छ तटों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपारजॉय मध्‍यपूर्व अरब सागर में पिछले 6 घंटों के दौरान 3 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा है. इसके अगले 12 घंटों में अधिक तेज होने और अत्‍यंत चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

नई दिल्ली: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के अगले 12 घंटों के दौरान अत्‍यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं इसके बाद अगले तीन दिनों तक इसके उत्तर पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ तटों के लिए चेतावनी भी जारी की है.  

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपारजॉय मध्‍यपूर्व अरब सागर में पिछले 6 घंटों के दौरान 3 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर पूर्व की ओर बढ़ा है. इसके अगले 12 घंटों में अधिक तेज होने और अत्‍यंत चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है. 

विभाग ने जानकारी दी है कि यह फिलहाल गोवा से करीब 700 किमी पश्चिम- उत्तर पश्चिम, मुंबई से 620 किमी पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में, पोरबंदर से 580  किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में और कराची से 890 किमी दक्षिण में स्थित है. 

Advertisement

सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के लिए चेतावनी 
सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में आज 35-45 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर धरातलीय पवन गति और 55 किमी प्रति घंटे के वायु-झोंकों की संभावना है. वहीं 11 जून को 40-50 किमी प्रति घंटे की अधिकतम निरंतर धरातलीय पवन गति एवं  60 किमी प्रति घंटे के वायु-झोंकों की संभावना है. 12 जून को अधिकतम निरंतर धरातलीय पवन गति के 45-55 किमी प्रति घंटे और 65 किमी प्रति घंटे के  वायु-झोंकों के रहने की सम्भावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके बाद 13 से 15 जून के दौरान अधिकतम निरंतर धरातलीय पवन गति के 50-60 किमी प्रति घंटा और वायु-झोंकों के 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.

Advertisement

बांग्‍लादेश ने दिया है नाम 
दक्षिणपूर्व अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र मंगलवार शाम को चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' में तब्दील हो गया था. चक्रवाती तूफान का यह नाम बांग्लादेश ने दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article