VIDEO: साइबराबाद में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत

साइबराबाद (Cyberabad) में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से घटना का वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हादसे में एक शख्स की मौत हो गई.
साइबराबाद:

तेलंगाना के साइबराबाद (Cyberabad) में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से घटना का वीडियो शेयर किया है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार को माधापुर इलाके स्थित इनॉर्बिट मॉल के पास हुआ. घटना के समय बारिश हो रही थी और सड़कें भीगी हुई थीं. पुलिस ने कार ड्राइवर समेत तीन लोगों को IPC और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार एक पार्टी से लौट रहे थे. तीनों शराब के नशे में थे. पुलिस ने जिस CCTV फुटेज को शेयर किया है, उसमें एक काले रंग की ऑडी कार ऑटो को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कई बार घूमते हुए क्षतिग्रस्त हो गया.

Advertisement

एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और वे लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतक हैदराबाद स्थित प्रिज्म पब में नौकरी करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

VIDEO: कानपुर के सचेंडी में बस औऱ लोडर की जबरदस्त टक्कर, 17 लोगों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal के बाद Assam के Silchar में भी हिंसा, Waqf Bill पर राजनीति तेज़