कस्टम डिपार्टमेंट ने शाहरुख खान से कस्टम ड्यूटी भरवाई.
मुंबई:
मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से कस्टम ड्यूटी भरवाई. सूत्रों के मुताबिक शाहरुख शारजाह से आए थे. दरअसल शाहरुख प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई एयरपोर्ट पर आए और उसके बाद T3 टर्मिनल पर से जा रहे थे तब उनके लगेज की जांच की गई.
जानकारी के मुताबिक उनके पास महंगी घड़ियों के 6 कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये के करीब थी. इसके लिए शाहरुख खान को 6.83 लाख रूपये की कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी, उसके बाद उन्हें जाने दिया गया.
Featured Video Of The Day
BREAKING | NCP के दोनों गुटों का होगा विलय, अगले महीने ऐलान संभव- सूत्र | Ajit Pawar | Sharad Pawar














