सोना तस्करी कर लाया गया था.
नई दिल्ली:
आए दिन पकड़े जाने के बाद भी विदेशों से तस्कीर कर सोना और कीमती सामान लाने की घटना कम नहीं होती है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 94 लाख 80 हजार 667 रुपये कीमत का सोना बरामद किया है.
कस्टम अधिकारियों ने दो आरोपी अमित भंडारी और श्याम सुंदर चुगानी को गिरफ्तार किया है. दोनों 24-25 नवंबर की रात दुबई से भारत आए थे.
बताया गया है कि जब अमित भंडारी और श्याम सुंदर चुगानी ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहे थे तो उनके बैग में कुछ संदिग्ध दिखा. बैग का एक्स-रे करने पर 1 किलो 849 ग्राम सोना बरामद हुआ. ये सोना तस्करी कर लाया गया था.
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Uttar Pradesh में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान | Do Dooni Chaar