क्रिप्टोकरेंसी घोटाला : दो हजार निवेशकों से 40 करोड़ ठगने वाले सात और आरोपी गिरफ्तार

नागपुर में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के एक मामले में 2,000 निवेशकों से 40 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में रविवार को 7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cryptocurrency investors ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की थी (प्रतीकात्मक)
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में क्रिप्टोकरेंसी में धोखाधड़ी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. नागपुर पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी की है. नागपुर में क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के एक मामले में 2,000 निवेशकों से 40 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में रविवार को 7 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक दिन पहले इस मामले में मुख्य आरोपी, उसकी पत्नी और दो साथियों को पुणे के लोनावाला से गिफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी निशिद वासनिक लोगों को अपनी शानदार जीवन शैली दिखाकर एक कंपनी में निवेश करने के लिए झांसा दे रहा था.

उसने 2017 और 2021 के बीच धोखाधड़ी से अपने खातों में पैसे ट्रांसफर किये, निवेश के मूल्य में लगातार वृद्धि दिखाने के लिए कंपनी की वेबसाइट में हेरफेर किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में क्रिप्टोकरेंसी निवेश पर एक सेमिनार भी आयोजित किया था. वासनिक पिछले साल मार्च में निवेशकों को मंझधार में छोड़ कर छिप गया था. शनिवार को पुणे जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यशोधरा नगर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किए गए सात लोगों सहित सभी 11 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा अधिनियम और आईटी ऐ

Featured Video Of The Day
US Election 2024 LIVE Updates: 50 राज्य, 238 सीटें, Donald Trump-Kamala Harris कहां आगे-पीछे, देखें