लिव-इन पार्टनर की हत्‍या, उसी थाने में कबूला गुनाह जहां थी तैनाती, गुजरात में चौंकाने वाला मामला

गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की शुक्रवार रात उसके लिव-इन पार्टनर, सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात के कच्छ जिले में महिला पुलिस अधिकारी अरुणाबेन नटूभाई जादव की उनके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी.
  • आरोपी दिलीप डांगचिया, जो सीआरपीएफ में कांस्टेबल हैं, ने सुबह अंजार पुलिस स्टेशन जाकर अपराध स्वीकार किया.
  • अरुणाबेन अंजार पुलिस स्टेशन में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर तैनात थीं और आरोपी भी वहीं का निवासी था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:

गुजरात के कच्छ जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की शुक्रवार रात उसके लिव-इन पार्टनर, सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम दिलीप डांगचिया और वह शनिवार सुबह अंजार पुलिस स्टेशन पहुंचा था. पीड़िता की तैनाती इसी पुलिस स्‍टेशन पर थी. पुलिस स्‍टेशन पर पहुंचकर अपना अपराध कबूल कर लिया था. अरुणाबेन नटूभाई जादव, कच्छ के अंजार पुलिस स्टेशन में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के पद पर कार्यरत थीं.  

इंस्‍टाग्राम से हुआ था कॉन्‍टैक्‍ट 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात, 25 वर्षीय अरुणाबेन और उसके साथी के बीच अंजार स्थित उनके घर पर झगड़ा हुआ. इस दौरान उसने उसकी मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. अंजार संभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) मुकेश चौधरी ने बताया, 'बहस इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने गुस्से में अरुणाबेन का गला घोंट दिया.' आरोपी, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में मणिपुर में तैनात है, अरुणा के साथ लंबे समय से रिश्ते में था. पुलिस ने बताया कि दोनों शादी करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने कहा, 'वो साल 2021 से इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे और तब से साथ रह रहे हैं.' पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में मुख्यमंत्री पद के कितने दावेदार | Sawaal India Ka | Meenakshi
Topics mentioned in this article