गुजरात के कच्छ जिले में महिला पुलिस अधिकारी अरुणाबेन नटूभाई जादव की उनके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी. आरोपी दिलीप डांगचिया, जो सीआरपीएफ में कांस्टेबल हैं, ने सुबह अंजार पुलिस स्टेशन जाकर अपराध स्वीकार किया. अरुणाबेन अंजार पुलिस स्टेशन में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर तैनात थीं और आरोपी भी वहीं का निवासी था.