नई दिल्ली:
संसद भवन (Parliament House) में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. लोक सभा स्पीकर (Lok sabha speaker) ने सीआरपीएफ़ के आईजी अनुराग अग्रवाल को संयुक्त सचिव सुरक्षा नियुक्त किया है. अनुराग अग्रवाल 1998 बैच के IPS हैं. तीन साल के लिए डेपुटेशन पर यह नियुक्ति की गयी है. संसद भवन की सुरक्षा में सेंध के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे. इस पद पर नियुक्ति का लंबे समय से इंतज़ार था.
रघुबीर लाल के यूपी तबादले के बाद से यह पद खाली था. दो नवंबर को उनका तबादला हुआ था. उसके बाद से डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ब्रजेश सिंह इस पद को देख रहे थे. 13 दिसंबर को सुरक्षा में सेंध की प्राथमिक जांच के बाद पाया गया था कि एक महीने से संयुक्त सचिव सुरक्षा ख़ाली था. संयुक्त सचिव सुरक्षा पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस के प्रमुख होते हैं.
ये भी पढ़ें-:
- इंडियन एक्सप्रेस 'मोस्ट पॉवरफुल इंडियन्स' लिस्ट के टॉप 10 में गौतम अदाणी
- "43 केस हैं, ये आदमी 10 साल तक आपको बिजी रखेगा..." : शेख शाहजहां के वकील से कलकत्ता HC के चीफ जस्टिस
Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident: जहां हुआ रेल हादसा वहां पहुंचा NDTV | GROUND REPORT














