बर्थडे पर सलमान खान के घर के बाहर उमड़ी भीड़, फैंस को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

अभिनेता सलमान खान के 57वें जन्मदिन पर उनके घर के सामने जमा हुई भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मुंबई पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मुंबई:

अभिनेता सलमान खान के 57वें जन्मदिन पर उनके घर के सामने जमा हुई भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मुंबई पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. सलमान खान के बाहर आने और उनका अभिवादन लेने के लिए सैकड़ों लोग उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर जमा थे. पुलिस ने कहा कि बढ़ती भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जिसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए हल्की लाठीचार्ज करनी पड़ी.

शाम करीब छह बजे सलमान अपने घर की बालकनी में आए और बाहर खड़े लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया फिर सलाम. उन्होंने हाथ हिलाकर वहां खड़े अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. वहां खड़े कुछ प्रशंसक सलमान को देख इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने बैरीकेड तोड़ दिया. अभिनेता के प्रशंसक सुबह से ही उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जुटने लगे थे और शाम होते-होते वहां लोगों का अच्छा खासा हुजूम जुट गया.

हल्के नीले रंग की टी-शर्ट और जींस पहने सलमान ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया. सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी थे. सलमान ने भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी का शुक्रिया”. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमारत के बाहर पुलिसकर्मी तैनात थे. अभिनेता के जाने के बाद कुछ प्रशंसकों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisement

सलमान खान ने सोमवार रात अपने करीबी परिजनों और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान शर्मा और बहनोई आयुष शर्मा द्वारा उनके खार स्थित घर पर आयोजित एक पार्टी में अपना जन्मदिन मनाया. अर्पिता और आयुष ने तीन साल की हुई अपनी बेटी आयत शर्मा और बॉलीवुड अभिनेता के लिए एक संयुक्त जश्न का आयोजन किया था. इस पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान, तब्बू, कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, साजिद नाडियाडवाला उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला, रमेश तौरानी और लूलिया वंतूर शामिल थे. पार्टी में शामिल शाहरुख ने मंगलवार तड़के पार्टी से निकलते हुए सलमान खान को गले लगाया. अरबाज खान, सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान अग्निहोत्री सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे. सलमान ने पार्टी स्थल के बाहर खड़े पैपराजी (फोटोग्राफर) के साथ केक काटकर अपना खास दिन भी मनाया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article