एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली में आई भीड़ ने बताया दिया कौन है असली शिवसेना : देवेंद्र फडणवीस

फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं उद्धव ठाकरे के भाषण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. ‘शिमगा’ पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.’’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘ भाषण में कुछ भी नहीं था, सिवाए शिमगा.’’ (फाइल फोटो)
पुणे:

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली में जुटी ‘भारी' भीड़ दिखाती है कि असली शिवसेना का नेता कौन है. उन्होंने उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना की बुधवार को हुई रैली के लिए अपमानजनक शब्द ‘शिमगा' का इस्तेमाल किया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नागपुर में धम्मचक्र परिवर्तन दिवस उत्सव में व्यस्त होने के कारण उन्होंने दोनों नेताओं के भाषण बाद में यू ट्यूब के जरिये सुने .

फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं उद्धव ठाकरे के भाषण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. ‘शिमगा' पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.'' शिमगा का आयोजन महाराष्ट्र में होली के त्योहार से पहले किया जाता है और इस दिन लोग अलाव जलाते हैं एवं इनमें हिस्सा लेने वाले परंपरा के तौर पर एक दूसरे को हल्के-फुल्के अंदाज में अपशब्द कहते हैं. बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘ भाषण में कुछ भी नहीं था, सिवाए शिमगा.'' 

उन्होंने कहा, ‘‘बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) मैदान की क्षमता शिवाजी पार्क (जहां ठाकरे ने रैली की) से दोगुनी थी और वहां पर भारी भीड़ जुटी थी, बीकेसी मैदान में तिल रखने की जगह नहीं थी. शिवसैनिकों ने साबित कर दिया कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ही वास्तविक शिवसेना है और मैं इसिलए उन्हें बधाई देना चाहता हूं.'' वहीं, जून महीने में शिवसेना नेतृत्व से बगावत कर और बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले शिंदे की रैली पर विपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह रैली में बीजेपी का ‘‘आलेख'' पढ़ रहे थे.

इस बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि जो ऐसा कह रहे हैं उन्हें नए लेखक की तलाश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आप कितनी बार एक ही बात कहेंगे? आप अपने लेखक को थोड़ा क्रिएटिविटी डालने को बोलो या कोई नया लेखक रखो.''

यह भी पढ़ें -
थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी, 22 बच्चों समेत 34 की मौत
तमिलनाडु में कथित रूप से फूड प्वॉयज़निंग के चलते तीन बच्चों की मौत, 11 अस्पताल में भर्ती

MP:सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections Voting: क्या New Delhi Seat जीतेंगी Arvind Kejriwal? क्या बोले उस बूथ के मतदाता |AAP
Topics mentioned in this article