"नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं, कोई बात नहीं लेकिन...": तेलंगाना सीएम को केंद्रीय मंत्री की हिदायत

केसीआर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि धार्मिक और जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थितियां सामने आएंगी और देश में तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “क्या उनके लिए देश अफगानिस्तान जैसा बन रहा है?"
हैदराबाद:

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत में ‘तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसी स्थिति' होने संबंधी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के हालिया बयान पर आपत्ति जताते हुए शनिवार को कहा कि राव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इस तरह की टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए, जिससे देश की प्रतिष्ठा कम हो.

यह कहा था केसीआर ने

भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए केसीआर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि धार्मिक और जातिगत कट्टरता और समाज में विभाजन को बढ़ावा देने से अवांछनीय परिस्थितियां सामने आएंगी और देश में तालिबान राज और अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा होंगे. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ‘राव का परिवार' इस तरह की टिप्पणियां कर रहा है, जिससे देश का मान घटता है और छवि खराब होती है.

देश के समर्थन में डल झील पर नारे लग रहे

रेड्डी ने हैदराबाद में पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि भारत में बम विस्फोट, कर्फ्यू, सांप्रदायिक दंगे और अन्य मामलों में कैसे कमी आई है. मुस्लिमों सहित अल्पसंख्यक समुदायों के हजारों बच्चे देश के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में डल झील के पास नारे लगा रहे हैं.

देश का मान नहीं घटाएं

रेड्डी ने कहा, “क्या उनके लिए देश अफगानिस्तान जैसा बन रहा है? क्या यह आपके बोलने का तरीका है? आप राजनीति करें, लेकिन देश का मान नहीं घटाएं. आप नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हैं, कोई बात नहीं. हम जवाब देंगे, लेकिन इस तरह की टिप्पणियां करना आदत बन गई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान घटता है.”

यह भी पढ़ें-

कल से दिल्ली-एनसीआर में चलेगी शीतलहर, पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी

मध्यप्रदेश : मकर संक्रांति के मेले में चाट खाने से बिगड़ी 100 से ज्यादा की तबीयत, बीमारों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Mokama में कैसे पकड़ा गया 1 करोड़ Cash? | Bihar Elections