उत्तराखंड: 'नौकरी देने में फेल BJP सरकार युवाओं की अपराधी है', हरीश रावत ने कहा- श्वेत पत्र जारी करे सरकार

देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने बजट प्रावधानों का मात्र 30 फीसदी राशि ही खर्च किया है. उन्होंने बीजेपी पर राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने और पांच साल तक निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि BJP सरकार ने बजट प्रावधानों का मात्र 30% राशि ही खर्च किया है.
देहरादून:

कांग्रेस (Congress) नेता और उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Ex CM Harish Rawat) ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और उसे नौजवानों और बेरोजगारों का अपराधी करार दिया है. रावत ने कहा कि उनकी सरकार में जितनी नौकरियां दी गईं, उसकी आधी नौकरियां भी बीजेपी सरकार ने पांच वर्षों में युवाओं को नहीं दीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार नौकरी देने से लेकर हर मोर्चे पर फेल रही है.

देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने बजट प्रावधानों का मात्र 30 फीसदी राशि ही खर्च किया है. उन्होंने बीजेपी पर राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने और पांच साल तक निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया.

रावत ने बेरोजगारी, राज्य की आर्थिक स्थिति और राजस्व एवं खर्चे की स्थिति पर बीजेपी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

"न दैन्यं न पलायनम्"- उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने निकाली भड़ास

इससे पहले रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी. उन्होंने उत्तराखंड चुनावों में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी. उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने में अब दो से तीन महीने ही रह गए हैं. ऐसे में सीएम का चेहरा बनाने पर अभी तक फैसला नहीं लेने पर भी चिंता जताई है.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के बंगले विवाद को लेकर BJP का प्रदर्शन | BREAKING NEWS