फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच को मिली सफलता, ATM से फ्रॉड करने वाला शख्स गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने बैंक फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फरीदाबाद:

डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार की टीम ने बैंक फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाहरुख है जो फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत सेक्टर 17 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने 2 महीने पहले सेक्टर 16 में स्थित फेडरल बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी से 19000 रुपये निकाले थे. इस वारदात में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है और जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो बैंक के साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी एटीएम मशीन से जब पैसे निकलवाने जाते हैं तो पैसे निकालते समय ही वह एटीएम मशीन को पिछे से बंद कर देते हैं जिससे मशीन से पैसे तो निकल जाते हैं परंतु एटीएम मशीन का बैंक के सर्वर से कनेक्शन कट होने की वजह से बैंक में यह पता नहीं चल पाता कि ग्राहक ने पैसे निकाले हैं या नहीं. इसके पश्चात आरोपी बैंक में रिक्वेस्ट भेजते हैं कि वह एटीएम मशीन से पैसे निकलवा रहे थे परंतु मशीन खराब होने की वजह से उनके पैसे नहीं निकले और उनके खाते से राशि कट चुकी है.

इसके पश्चात बैंक उनकी शिकायत के अनुसार उतने ही पैसे आरोपियों के बैंक अकाउंट में फिर से डाल देते थे. इस प्रकार की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने फेडरल बैंक के एटीएम से 19000 रुपये निकाले परंतु बाद में जब बैंक द्वारा अकाउंट चेक किए गए तो पता चला कि आरोपियों ने उनके साथ फ्रॉड किया है जिसके पश्चात बैंक अधिकारियों की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी से निकाले गए पैसों में से 6000 रुपये बरामद किए गए.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए ही इस प्रकार की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी इस प्रकार वारदात को अंजाम देने के जुर्म में जेल जा चुका है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और इसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election: झारखंड में 'मुर्गे की दंगल' के बीच चुनावी दंगल की बात | NDTV Carnival
Topics mentioned in this article