VIDEO : अलग अंदाज में दिखे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जानें कहां-कहां गए

इससे पहले जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज से पहले, क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ऋषिकेश (Rishikesh) की धार्मिक यात्रा की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की धर्म के प्रति आस्था एक बार फिर देखने को मिली है.

नई दिल्ली:

क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की धर्म के प्रति आस्था एक बार फिर देखने को मिली है. इस बार दोनों ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की. वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का बड़े ही भक्ति भाव से महाकाल के दरवाजे पर अन्य भक्तों के साथ बैठे हुए हैं. दोनों के कपड़े भी पारंपरिक हैं. विराट धोती पहने हुए हैं तो अनुष्का साड़ी.

आपको बता दें कि इंदौर में विराट कोहली टेस्ट मैच में खेलने के लिए पहुंचे थे. इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंच गई है. इस टेस्ट सीरीज में विराट का बल्ला अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है. 

इससे पहले जनवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज से पहले, क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ऋषिकेश (Rishikesh) की धार्मिक यात्रा की. दंपति ने स्वामी दयानंद गिरि आश्रम का दौरा किया. अनुष्का और विराट आश्रम में पूजा करते नजर आए.

जनवरी 2023 में ही सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हुए एक वीडियो में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली वृंदावन के एक आश्रम में प्रवचन सुनते नजर आए थए. वीडियो में बेटी वामिका भी अपनी मां अनुष्का शर्मा की गोद में बैठी हुई नजर आईं. वीडियो में दिख रहा है दंपती हाथ जोड़कर बैठे हुए हैं और संत परमानंद महाराज का प्रवचन सुन रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-
खूबसूरत वादियों के बीच मेडिटेशन करती दिखीं अनुष्का शर्मा, फोटो शेयर कर बोलीं- क्या आप देख सकते हैं...
Rajasthani Snack: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस राजस्थानी स्नैक्स का उठाया लुत्फ- Can You Guess

Advertisement
Topics mentioned in this article