'क्रिकेट कनेक्‍ट': श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी ने 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम से की मुलाकात

श्रीलंकाई क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सनत जयसूर्या ने भी क्रिकेट टीम के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा की. उन्‍होंने इसे एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीएम मोदी ने कहा कि 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत खुशी हुई.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस मुलाकात की जानकारी दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "क्रिकेट कनेक्ट! 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस वर्ष विश्व कप जीता था. इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था!"

जयसूर्या ने बताया यादगार अनुभव

श्रीलंकाई क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सनत जयसूर्या ने भी क्रिकेट टीम के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा की. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने का शानदार अवसर देने के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव था. श्रीलंका के लोग हमारे सबसे कठिन समय के दौरान आपके और भारत के लोगों द्वारा दिए गए उदार समर्थन को हमेशा याद रखेंगे."

उन्होंने आगे लिखा, "मैंने उत्तर और पूर्व में क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए जाफना में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री से सम्मानपूर्वक समर्थन का अनुरोध किया. आपके समय, दयालुता और निरंतर मित्रता के लिए एक बार फिर धन्यवाद."

वहीं मीडिया से बात करते हुए जयसूर्या ने कहा कि 1996 की क्रिकेट टीम के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना एक शानदार अवसर था. हमने कुछ चीजों पर चर्चा की और हमने अपने क्रिकेट के बारे में बात की. यह हमारे लिए एक शानदार बैठक थी और हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव भी था, क्योंकि कुछ चीजें जो हमने सुनी थीं, उनके बारे में पीएम मोदी ने सब कुछ विस्तार से बताया कि उन्होंने भारत के लिए क्या किया.

पीएम मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा 

बता दें कि 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है. जबकि राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा है. पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था. श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक 'महत्वपूर्ण क्षण' मानता है. प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की.

Advertisement

यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान 'मित्र विभूषण' से नवाजा गया. राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया. यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines 6 August | Uttarkashi Cloud Burst | Uttarakhand Rain Flash Flood | Weather Update