नतीजों में गड़बड़ के आरोपों पर छात्र विरोध के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (Railway Recruitment Board Exams) को लेकर बेवजह आलोचना का सामना कर रही देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने रेलवे को पत्र लिखकर बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली ‘गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी)' की परीक्षा का नाम बदलने का आग्रह किया है. एनटीपीसी ने यह आग्रह मीडिया के परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शनों की ख़बरों में उसका नाम इस्तेमाल किये जाने के बाद किया है क्योंकि उसका कहना है कि इससे यह धारणा बनी है कि परीक्षाएं उससे (एनटीपीसी) से जुड़ी हैं जबकि ऐसा है नहीं.
दरअसल, रेलवे की परीक्षा के संक्षिप्त नाम के लिए एनटीपीसी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम) वास्तव में देश की बिजली उत्पादन से जुड़ी कम्पनी है. उसका कहना है कि भर्ती मामले में छात्रों के विरोध प्रदर्शन की मीडिया रिपोर्ट्स में उसका नाम साथ आने से उसकी साख को नुकसान पहुंच रहा है.
रेलवे (Railway) को लिखे पत्र में एनटीपीसी, जो वास्तव में देश की बिजली उत्पादन से जुड़ी बड़ी कम्पनी है, ने कहा - ''यह भारतीय रेलवे की रेलवे भर्ती बोर्ड गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी आरआरबी) की परीक्षा के संबंध में देश के कुछ हिस्सों में हालिया विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में है. हमें विश्वास है कि रेलवे स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है, हम केवल आपके ध्यान में लाना चाहते हैं कि एनटीपीसी लिमिटेड अनजाने में बेवजह आलोचना का सामना कर रहा है.'
प्रदर्शनकारी युवाओं के समर्थन में राहुल गांधी ने कहा: "कौन कहता है ये अच्छे दिन हैं"
एनटीपीसी ने कहा - 'मीडिया इस परीक्षा के लिए एनटीपीसी संक्षिप्त नाम का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके कारण यह धारणा बनी है कि परीक्षाएं भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक से जुड़ी हुई हैं. इससे एनटीपीसी की साख को नुकसान पहुंच रहा है.' याद रहे रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के आरंभिक चरण में अभ्यर्थियों की छंटनी को लेकर काफी विवाद हो रहा है और इसके खिलाफ पिछले एक सप्ताह से छात्र प्रदर्शन भी कर रहे हैं. एनटीपीसी ने कहा - 'इसलिए हम आपसे इन परीक्षाओं का नाम बदलने का आग्रह करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भ्रम पैदा न हो.'
मुकाबला : रेलवे के परीक्षा प्रक्रिया में कहां रह गई कमी? टकराव का जिम्मेदार कौन?