खुद को हिंदू बताकर लड़की पर बना रहा था शादी का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिकायत के अनुसार चांद नामक युवक ने कथित रूप से अपने आप को हिंदू बताता था.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दूसरे समुदाय का एक युवक कथित तौर पर खुद को हिंदू बताकर शादी के लिए दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मऊ की रहने वाली एक छात्रा ने थाना दनकौर पुलिस से शिकायत की है कि चांद नामक युवक कथित रूप से अपने आप को हिंदू बताता था. वह अपना नाम पिंटू पंडित बताता था.

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी के मुताबिक आरोपी ऑटो चालक है. पीड़िता उसके ऑटो में सवार होकर कॉलेज आती-जाती थी. उन्होंने बताया कि कॉलेज आते- जाते समय दोनों की पहचान हो गई तथा दोनों में मित्रता हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था. लड़की को बाद में पता चला कि आरोपी दूसरे समुदाय से है. वह अपना नाम बदलकर अपने आपको हिंदू बताता था.

ये भी पढ़ें- महिला ने की बेटी की हत्या, अपराध छिपाने के लिए चेन स्नैचरों को ठहराया जिम्मेदार : पुलिस

उन्होंने बताया कि लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

जुडो में सिल्वर मेडल जीतने वाली सुशीला देवी ने कहा- मुझे गोल्ड जीतने की उम्मीद थी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: TTP के हमले में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन समेत 7 जवानों की मौत |Syed Suhail
Topics mentioned in this article