नगालैंड में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर BJP नेताओं से पैसे की डिमांड, दिल्ली से जुड़ा कनेक्शन

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर नगालैंड BJP नेताओं से चुनाव में मदद की बात कह पैसे की मांग की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
व्हाट्सएप पर हरदीप सिंह पुरी की प्रोफाइल फोटो लगाकर ठगी की जा रही है.
नई दिल्ली:

नगालैंड के कोहिमा से एक जीरो एफआईआर (FIR) राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाने में ट्रांसर्फर हुई है. इसमें बताया गया है कि गीता कॉलोनी का रहने वाला एक शख्स अपने व्हाट्सएप पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की प्रोफाइल फोटो लगाकर नगालैंड के बीजेपी नेताओं को मैसेज भेज रहा है और आगामी विधानसभा चुनावों में मदद के नाम पर पैसों की मांग कर रहा है.

दिल्ली की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने कोहिमा पुलिस की दी हुई डीटेल के बाद टेक्निकल्स सर्विलांस के जरिए उस शख्स को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की.

पुलिस का कहना है कि इस शख्स के पास ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि उसने इस तरह की कोई हरकत की है. हालांकि जो फोन नंबर कोहिमा पुलिस की तरफ से दिया गया था, वह नंबर इसी शख्स का है.

पुलिस ने व्हाट्सएप को लेटर भेजकर नंबर की डिटेल्स और पुरानी चैट्स मंगवाई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस संदिग्ध को छोड़ दिया गया है, लेकिन मामले की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy के न्यूट्रल वेन्यू का ऐलान, Boxing Day Test के लिए क्या है Team India का Plan?