AIIMS में भर्ती CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक : सूत्र

सूत्रों ने बताया कि, सीताराम येचुरी को निमोनिया जैसे संक्रमण के इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के महासचिव सीताराम येचुरी 19 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) यानी माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. एम्स में सीताराम येचुरी का इलाज जारी है. 

सूत्रों के अनुसार सीताराम येचुरी को फेफड़े में संक्रमण होने पर उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. वे अभी एम्स के प्राइवेट वार्ड के आईसीयू में एडमिट हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. दिल्ली एम्स के सीनियर डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

सूत्रों ने बताया कि, सीताराम येचुरी को निमोनिया जैसे संक्रमण के इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया गया था.  बताया जाता है कि, फिलहाल सीताराम येचुरी की हालत नाजुक बनी हुई है. उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है. येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी.

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत