माकपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI (M) और कांग्रेस (Congress) त्रिपुरा (Tripura) में होने वाले विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माकपा और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव. (फाइल फोटो)
अगरतला.:

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी CPI (M) और कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों दल त्रिपुरा (Tripura) में होने वाले विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव अजय कुमार और माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी के बीच शाम को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई है. माकपा के राज्य मुख्यालय में हुई बैठक में वाम मोर्चा के संयोजक नारायण कार भी मौजूद थे.

कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘रणनीति तैयार करने और सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस का एक दल माकपा के राज्य सचिव के साथ विचार विमर्श करेगा. हम विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ेंगे.'' वहीं,चौधरी ने कहा ,‘‘लोग भाजपा के शासन को समाप्त करना चाहते हैं ऐसे में लोगों की इच्छाओं को सम्मान देते हुए हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.''

ये भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?
Topics mentioned in this article