Covishield और Covaxin के उत्पादन में कितनी होगी बढ़ोतरी, केंद्र सरकार ने बताए आंकड़े...

कोविशील्ड की मासिक उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 11 करोड़ खुराकों से बढ़कर करीब 12 करोड़ तथा कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 2.5 करोड़ खुराकों से बढ़कर करीब 5.8 करोड़ होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीका कोविशील्ड की मासिक उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 11 करोड़ खुराकों से बढ़कर करीब 12 करोड़ तथा कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 2.5 करोड़ खुराकों से बढ़कर करीब 5.8 करोड़ होने का अनुमान है. मंडाविया ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. 

उन्होंने कहा कि कोविशील्ड सीरम इंस्टीट्यूट, पुणे द्वारा तैयार की गयी है जबकि कोवैक्सीन भारत बायोटेक इंटरनेशनल लि. हैदराबाद द्वारा बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि विनिर्माताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, कोविशील्ड टीके की मासिक उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 11 करोड़ खुराकों से बढ़कर प्रतिमाह 12 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है वहीं कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता प्रतिमाह 2.5 करोड़ खुराकों से बढ़कर प्रतिमाह करीब 5.8 करोड़ होने का अनुमान है. 

भारत में क्यों है Covaxin की कमी? सरकारी वैक्सीन पैनल प्रमुख ने बताई वजह

साथ ही मंडाविया ने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन जैव-प्रौद्योगिकी विभाग ने ‘मिशन कोविड सुरक्षा-भारतीय कोविड-19 वैक्सीन विकास मिशन' शुरू किया है. यह मिशन जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) जैव-प्रौद्योगिकी औद्योगिक अनुसंधान सहायता परिषद द्वारा लागू किया जा रहा है.

मुंबई: वैक्सीन के ट्रायल के लिए नहीं मिल रहे बच्चे, 50 की जरूरत लेकिन अभी तक 5 मिले

इस मिशन के तहत, कोवैक्सीन के उत्पादन के लिए भारत बायोटेक और हाफकाइन बायोफार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लि., मुंबई; इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लि. (आईआईएल), हैदराबाद और भारत इम्यूनोलॉजिकल्स बायोलोजिकल्स लि. (बिबकॉल), बुलंदशहर को सहायता दी गयी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने टीकों के अनुमोदन के लिए विनियामक मानदंडों को सरल और कारगर बनाया है.

वैक्सीनेट इंडिया: कोरोना के टीके कितने प्रभावी हैं? एक्सपर्ट से जानें जवाब

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article