Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 10,093 नए मामले आए सामने

Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 10,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 6,248 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दस हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 10,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 6,248 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,29,459 हो गई है. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 5.61% हो गई है. वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.78% है. देश में अब तक कुल 92.40 करोड़ कोरोना परीक्षण किए गये. पिछले 24 घंटों में 1,79,853 कोरोना टेस्ट किए गये. अब भारत में कोरोना का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 57,542 है. वहीं कोरोना से ठीक होने की वर्तमान दर  98.68% है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 807 खुराक दी गई. बता दें कि आठ अप्रैल से देश में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. इस दिन देशभर में कोरोना के कुल 6,155 नए मामले सामने आए हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कोरोना से हालात और खराब दिखे थे. फिलहाल कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसको लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं. 
 

यह भी पढ़ें :  

Featured Video Of The Day
क्या यूक्रेन मच्छरों से बना रहा था जैविक हथियार?
Topics mentioned in this article