महाराष्ट्र में संकट, कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए 10 मंजिला पार्किंग प्लाजा में बना कोविड सेंटर

Coronavirus in Maharashtra: कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए पार्किंग प्लाज़ा से लेकर रिहायशी इमारतों को कोविड सेंटर में बदला जा रहा है. जहां गाड़ियाँ पार्क होती थीं, वहाँ मरीज़ों के लिए कोविड की बेड लग चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

प्रतीकात्मक तस्वीर.

मुंबई :

महाराष्ट्र ने ऐसे हालात पिछले साल भी नहीं देखे जब कोरोना (Coronavirus in Maharashtra) ने एंट्री मारी थी. आर्थिक राजधानी और राज्य में हर दिन कोविड-19 के आँकड़े चौंकाते हैं, देश में संक्रमण के आधे आँकड़े तो सिर्फ़ इसी राज्य से हैं. कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए पार्किंग प्लाज़ा से लेकर रिहायशी इमारतों को कोविड सेंटर में बदला जा रहा है. जहां गाड़ियाँ पार्क होती थीं, वहाँ मरीज़ों के लिए कोविड की बेड लग चुकी है. मुंबई से सटे ठाणे का 10 मंज़िला पार्किंग प्लाज़ा अब डेडिकेटेड कोविड सेंटर बन चुका है. ठाणे मनपा के डीएमसी ,पीआरओ संदीप मालवी के मुताबिक, ''ठाणे के पार्किंग प्लाज़ा में 1150 की कपैसिटी है, फ़र्स्ट फेज में 400 ऑपरेट कर रहे हैं, शुरू भी हो गया है, इसमें 50 के आसपास आईसीयू बेड हैं, प्राइवेट में भी हमने अक्वाइअर किया है वो भी कपैसिटी है."

पुणे में एक हफ्ते के लिए रोज 12 घंटों का कर्फ्यू, शाम 6 से सुबह 6 तक सबकुछ रहेगा बंद, पढ़ें

नवी मुंबई में भी बढ़ते मरीज़ों की संख्या देखते हुए, बंद किए गए कोविड सेंटर फिर शुरू हो रहे हैं, और रिहायशी इमारतों को भी महानगरपालिका, कोविड सेंटर में तब्दील कर रही है. सबसे बड़ी बस्ती मुंबई की धारावी में भी सात मंज़िला ‘जय बजरंग बली हाउज़िंग सोसायटी कोविड सेंटर में तब्दील हो रही है. इमारत ख़ाली हैं, शुरुआत दो मंज़िले पर 80 बेड के साथ होगी, काम जारी है और तीन दिनों में बनकर तैयार करने की कोशिश है. मुंबई के मेयर किशोरी पेडणेकर के मुताबिक, "मामले रोज़ाना बढ़ रहे हैं, कोविड बेड और वेंटिलेटर बेड भर रहे हैं, बेड बढ़ाए जा रहे हैं, धारावी में हमने नए सेंटर में बेड लगाए हैं, सार्वजनिक टॉएलेट को लगातार साफ़ करवा रहे हैं." 

Advertisement

महाराष्ट्र के एक और जिले में कोविड पर सख्ती, नंदुरबार में 15 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा

बताते चलें कि 24 घंटों में राज्य ने अब तक का सबसे ज़्यादा 43,183  मामले रिपोर्ट किए, जबकि 249 लोगों की जान गई. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई ने भी सारे पिछले रिकॉर्ड मिटाते हुए 8,646 केस दर्ज किए.

Advertisement

रोक के बावजूद निकली यात्रा

रोज़ाना नए आँकड़े चौंकाने वाले हैं पर ना जाने लोग चौकन्ने कब होंगे. दो गज़ की दूरी,मास्क है ज़रूरी का स्लोगन लोग भूल चुके हैं!  मुंबई-महाराष्ट्र की मंडियों की ऐसी लापरवाह भीड़ भयावह है तो सतारा में रोक के बावजूद ऐसी पारंपरिक ‘बगाड़' यात्रा निकाली गयी! 

Advertisement

Video : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, मुंबई में सामने आए रिकॉर्ड केस