भारत में Covid-19 टीकाकरण कवरेज ने 43 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को किया पार : स्वास्थ्य मंत्रालय

टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक लेने वालों की कुल संख्या 13,77,91,932 और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज (Covid-19 vaccination coverage) ने 43 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया है जिसमें शनिवार को लगभग 46 लाख खुराक लगाई गईं. इसने कहा कि शनिवार को 18-44 आयु समूह में 22,80,435 लोगों को पहली खुराक और 2,72,190 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की कुल टीकाकरण कवरेज 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े को पार कर गई है जिसमें शनिवार को लगभग 46 लाख (45,74,298) खुराक लगाई गईं.''

यूपी में कोविड 19 के 42 नये मामले, जबकि 99 संक्रमण मुक्त

इसने कहा कि टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक लेने वालों की कुल संख्या 13,77,91,932 और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 है. मंत्रालय ने कहा कि तीन राज्यों-मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक कुल खुराक लगाई गई हैं. 

राहुल गांधी के सवाल पर सरकार का जवाब, 'कोरोना वैक्सीनेशन की कोई समयसीमा तय नहीं की जा सकती'

इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में इसी आयु समूह में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है.

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत: टीकाकरण के चलते मौत के आंकड़ों में कमी, ब्रिटेन के आंकड़ों से समझिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Munger में भीड़ के शिकार घायल ASI Santosh Singh की इलाज के दौरान मौत