कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर लगातार कमजोर पड़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में देश में 70 हजार से भी कम यानी कुल 67,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर कुल 4 करोड़, 23 लाख, 39 हजार, 611 हो गया है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1188 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड-19 से कुल 5 लाख 4 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है. आज के आंकड़े में केरल के 733 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 9,94, 891 रह गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 2.35 फीसदी रह गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 96.46 फीसदी पर आ गया है.
Coronavirus India Live Updates: भारत में 32 दिन बाद कोरोना के नए केस एक लाख से नीचे
हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1 लाख 80 हजार 456 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से करीब तिगुना है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 08 लाख, 40 हजार, 658 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 5.02 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 8.30 फीसदी रह गई है. अब तक (8 फरवरी तक) देश में कुल 74.29 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 13,46,534 सैंपल की जांच की गई है.
कोरोना महामारी के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों के लिए तोहफा, कंपनी ने किया ये बड़ा ऐलान
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 170.21 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.