Covid-19 Updates : कोरोना के डेली मामलों में आज भी उछाल, 24 घंटों में 8,329 नए केस दर्ज

Corona in India : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फिर बढ़े कोरोना के मामले
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: देशभर में पिछले कुछ दिनो से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. 10 जून को 7,584 नए मामले सामने आए थे और 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी. इस लिहाज से देखा जाए तो आज फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

इस दौरान 4,216 लोगों के कोरोना को मात दी है. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आकंड़ा 4,26,48,308 की संख्या पर पहुंच गया है. अब कोरोना के कुल एक्टिव मामले 40,370 पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 3,44,994 कोरोना के टेस्ट किए गए. जिसके बाद देश में कोरोना के कुल परीक्षण 85.45 करोड़ तक पहुंच गए. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत देशभर में वैक्सीन की 194.92 करोड़ डोज दी जा चुकी है.

भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई.  देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: '3 वोट पर निर्णय लेने में 7 घंटे क्यों लगे? संजय राउत का आरोप- 'राज्यसभा चुनाव में EC ने BJP का पक्ष लिया' 

Advertisement

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

VIDEO: यूपी: हिंसक प्रदर्शन के बाद अब तक 225 से ज्‍यादा लोगों को किया गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Brahmpuri News: दिल्ली के Brahmpuri इलाके में 75 फीसदी हिंदू बेच रहे घर! | News AT 8