Covid-19 India : पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3,324 नए कोविड केस सामने आए. हालांकि आज कोरोना के मामले कल के मुकाबले 10% कम दर्ज किए गए. देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19,092 है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए केस सामने आए थे.
इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 मरीजों की मौत भी हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 23 हजार 843 हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट अब 98.74% है. पिछले 24 घंटों में कुल 2876 मरीज ठीक हुए हैं, देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 253 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 96 हजार 640 सैंपल की जांच की गई.
अब तक देशभर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 189.17 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.71 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.68 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
ये भी पढ़ें: 'भारत में समान नागरिक संहिता की कोई जरूरत नहीं' : असदुद्दीन ओवैसी
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.
VIDEO: महाराष्ट्र : लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे की आज औरंगाबाद में रैली