COVID-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 21 हजार नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के पार

India Coronavirus Updates: आंकड़ों को देखें तो देश में बीते 24 घंटे में कुल 20,958 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इन लोगों की संख्या 4,33,30,442 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि जारी है. नए मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. स्वास्थ्यकर्मियों को निरंतर वैक्सीनेशन और टेस्ट ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से निपटा जा सके. ताजा आंकड़ों को देखे तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,43,384 पर पहुंच गया है.

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है. जबकि एक्टिव केस 0.33 प्रतिशत है. आंकड़ों को देखें तो देश में बीते 24 घंटे में कुल 20,958 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे इन लोगों की संख्या 4,33,30,442 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 33,87,173 डोज दिए गए हैं, जिससे देश में कोरोना टीका देने का आंकड़ा 203.94 करोड़ हो गया है. 

बता दें कि देश में फिलहाल डेली पोजिटिविटी रेट 5.05 प्रतिशत है. जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए बीते 24 घंटे में 4,04,399 टेस्ट किए गए हैं.

यह भी पढ़ें - 
-- एक BJP नेता ने नहीं दी श्रद्धांजलि : गुजरात में 'जहरीली शराब' पीने से हुई मौतों पर AAP नेता का भाजपा पर निशाना
-- सुपरटेक ट्विन टावर मामला : रिसर्च इंस्टीट्यूट ने SC के सामने रखी अपनी परेशानी, कहा - पूरा डेटा नहीं मिला है

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना
Topics mentioned in this article