कोविड-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21,411 नए मामले दर्ज

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 67 लोगों की मौत हुई है. अब तक भारत में कोरोना से 5,25,997 लोगों की मौत हो चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,411 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,68,476 हो चुकी है. वहीं, इस दौरान 20,726 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,92,379 हो गई है. अभी रिकवरी रेट 98.46 फीसदी है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी कुल संख्या 1,50,100 है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 67 लोगों की मौत हुई है. अब तक भारत में कोरोना से 5,25,997 लोगों की मौत हो चुकी है.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.46 प्रतिशत दर्ज की गई है.

Covid-19: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले, एक की मौत

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 618 की वृद्धि हुई है. वहीं, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 4.46 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 201.68 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst BREAKING: Mandi में बादल फटने से भारी तबाही | Weather Update | Flash Flood| Rain
Topics mentioned in this article