COVID-19: संकट की घड़ी में यूके ने की भारत की बड़ी मदद, भेजे 1000 वेंटिलेटर

महामारी (Corona Virus) के खिलाफ भारत की लड़ाई में यूनाइटेड किंगडम (UK) संकटमोचक साबित हुआ है. पुराने संबंधों को निभाते हुए यूके ने तीन ऑक्सीजन जनरेटर (Oxygen Generator) और 1,000 वेंटिलेटर (Ventilator) भेजे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
1000 वेंटिलेटर्स के साथ भारत पहुंचा यूके का विमान।
नई दिल्ली:

महामारी (Corona Virus) के खिलाफ भारत की लड़ाई में यूनाइटेड किंगडम (UK) संकटमोचक साबित हुआ है. पुराने संबंधों को निभाते हुए यूके ने तीन ऑक्सीजन जनरेटर (Oxygen Generator) और 1,000 वेंटिलेटर (Ventilator) भेजे हैं. यूके से पहुंची मदद के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने दोनों देशों के बीच "व्यापक रणनीतिक साझेदारी" को आगे बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया. यूके से मदद पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय ने आभार व्यक्त किया है और दोनों देशों के संबंध को आगे ले जाने की बात कही है.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, "हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाते हुए यूके ने 3 ऑक्सीजन जनरेटर और 1,000 वेंटिलेटर की खेप भेजी है. प्रत्येक जनरेटर में 500 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट उत्पादन करने की क्षमता है, जो एक समय में 50 लोगों का इलाज करने के लिए पर्याप्त है. यूके की दोस्ती के लिए हम तहे दिल से आभारी हैं." 

Read Also: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को ऑक्सीजन को लेकर कमेटी गठित करने का सुझाव दिया था : सूत्र

इससे पहले, ब्रिटिश उच्चायोग (BHC) ने कहा था कि इंडियन रेड क्रॉस अस्पतालों को यूके सहायता हस्तांतरित करने में मदद करेगा. यह घोषणा, पहले घोषित 200 वेंटिलेटर और 495 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के अलावा है, जिसे ब्रिटेन ने अप्रैल के अंत में भारत भेजा था. उच्चायोग ने कहा कि नवीनतम सहायता पैकेज को स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग द्वारा दिया गया है और यह पूरी तरह से विदेशी, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय द्वारा वित्त पोषित है.

Advertisement

यूके के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने कहा था कि "यूके उत्तरी आयरलैंड से भारत में सरप्लस ऑक्सीजन जनरेटर भेज रहा है. यह जीवन रक्षक उपकरण कोविड के गंभीर मरीजों का उपचार कर रहे देश के अस्पतालों की मदद करेंगे.

Advertisement

Read Also: रिकॉर्ड 718 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर रवाना हुईं ऑक्सीजन एक्सप्रेस,यूपी-हरियाणा को सबसे बड़ी खेप

भारत वर्तमान में एक COVID-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. महामारी की दूसरी लहर ने देश के स्वास्थ्य तंत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है.

Advertisement

कोरोना का कहर, सिर्फ मई महीने में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law को लेकर मुस्लिम स्कॉलरों ने Mamata Banerjee और Owaisi पर लगाए बड़े आरोप | Supreme Court
Topics mentioned in this article