भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 21.23 लाख नमूनों की Covid-19 टेस्ट : केंद्र

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 21,23,782 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. केंद्र ने बताया कि इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए देश में दिए गए टीके की खुराक की संख्या रविवार को बढ़कर 19.50 करोड़ के पार हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत ने एक दिन में 21.23 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच कर नया कीर्तिमान बनाया है. मंत्रालय ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है जब भारत में 20 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 21,23,782 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. केंद्र ने बताया कि इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए देश में दिए गए टीके की खुराक की संख्या रविवार को बढ़कर 19.50 करोड़ के पार हो गई. मंत्रालय ने कहा, ‘‘आज सुबह सात बजे प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के मुताबिक कुल 28,00,808 टीकाकरण सत्रों में टीके की 19,50,04,184 खुराक दी गई हैं.''

हरियाणा में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियां 31 मई तक के लिए बढ़ाई गईं

बयान के मुताबिक, ‘‘इनमें से 97,52,900 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 67,00,614 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं जिन्हें दूसरी खुराक दी जा चुकी है. अग्रिम मोर्चे के 1,49,52,345 कर्मियों को टीके की पहली खुराक मिली है और अग्रिम मोर्चे के 83,26,534 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक मिली है. 

18 से 44 साल उम्र के 99,93,908 लाभार्थी (पहली खुराक),45 से 60 साल उम्र के 6,06,90,560 (पहली खुराक) और 97,87,289 (दूसरी खुराक लेने वाले) लाभार्थी, 60 साल से अधिक उम्र के 5,65,55,558 (पहली खुराक लेने वाले) और 1,82,44,476 (दूसरी खुराक लेने वाले) लाभार्थी टीका लेने वालों में शामिल हैं.'' मंत्रालय ने बताया कि रविवार को दैनिक संक्रमण दर घटकर 11.34 प्रतिशत पर आ गई जबकि देश में उपचाराणीन मरीजों की संख्या 28,05,399 रह गई है.

Advertisement

मध्य प्रदेश: तीसरी लहर की तैयारी, सागर जिले में बनाया गया पहला चिल्ड्रन कोविड सेंटर

इसने कहा, ‘‘गत 24 घंटे में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,18,001 की कमी आई है. अब देश में कुल संक्रमितों में से 10.57 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं. सात राज्य ऐसे हैं जिनमें देश के 66.88 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं.''

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS