सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये घर से सुनवाई करेंगे जज

संक्रमण के मामले सामने के बाद कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है इसलिए आज सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर बेलगाम होती जा रही है. तकरीबन रोज कोरोना के रिकॉर्ड नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी कोरोना का कहर दिखाई दे रहा है. सुप्रीम कोर्ट के 44 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं. इसे देखते हुए शीर्ष न्यायालय के सभी जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अपने घर से सुनवाई करेंगे. साथ ही कोर्ट को सैनेटाइज करने का काम चल रहा है. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शीर्ष न्यायालय में न्यायिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा.

जानकारी के मुताबिक, संक्रमण के मामले सामने के बाद कोर्ट रूम सहित पूरे कोर्ट परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है इसलिए सोमवार को सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी.

सुप्रीम कोर्ट के अफसरों के मुताबिक, फिलहाल हालात ज्यादा खराब नहीं है. शनिवार को 90 के करीब टेस्ट हुए जिसमें से 44 कर्मचारी पॉजिटिव निकले हैं. इसी के चलते जजों ने घर से ही सुनवाई का फैसला किया है.

Advertisement

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने NDTV  से कहा कि महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए 1600 लिंक मौजूद हैं. अदालत में न्यायिक कामकाज के लिए संसाधन मौजूद है. न्यायिक कामकाज में कोई रुकावट नहीं आएगी. 16 बेंच सुनवाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सारी फाइलें इलैक्ट्रानिक रूप में हैं. फाइलों को इधर उधर ले जाने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर विकराल रूप लेती जा रही है. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में देशभर में 1,68,912 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,35,27,717 हो गई है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 904 मरीज़ों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है, और भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र, दिल्ली छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कोरोनावायरस के मामलों में काफी उछाल देखा जा रहा है. प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं. कई राज्यों में कोरोना के खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं.    

Advertisement

वीडियो: दूसरी लहर में बेलगाम कोरोना, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नए COVID केस

Topics mentioned in this article