महाराष्‍ट्र: लॉकडाउन के डर से पलायन कर रहे मजदूर, पावरलूम श्रमिक इसरार बोले, 'जब कमाएंगे नहीं तो खिलाएगा कौन..'

जीतलाल पिछले साल अपने परिवार के साथ ट्रक के ज़रिए गांव पहुंचे थे, इसके लिए उन्हें करीब 12 हज़ार रुपये खर्च करने पड़े थे. इस बार वापस नियम कड़े किये जाने के बाद वो अपने परिवार के साथ दोबारा गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पिछले साल लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्‍या में श्रमिक, गांव वापस लौटने को मजबूर हुए थे (फाइल फोटो)
मुंंबई:

Maharashtra Corona case Update: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कई कड़े नियम और वीकेंड में लॉकडाउन का ऐलान किया है, लेकिन सरकार के इस ऐलान से मजदूर परेशान हैं. भिवंडी के पावरलूम में काम करने वाले मजदूर पिछले साल लॉकडाउन में हुए परेशानी को दोबारा नहीं दोहराना चाहते और कई लोग गांव जाने की तैयारी भी कर रहे हैं. पावरलूम मजदूर जीतलाल विश्वकर्मा कहते हैं, 'यहां भूखा नहीं मरूंगा, जब तक चलेगा तो चलाऊंगा, नहीं चलेगा तो भूखा नहीं मरूंगा, गांव चला जाऊंगा, क्या करूंगा, और गांव में भी उतनी हैसियत नहीं है कि बैठकर खा सकते हैं. इस बार भी हमने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो हम पहले से जाने की प्लान बना रहे हैं. गांववालों को बोला है कि तैयार रहो.' वे कहते हैं, 'पिछली बार मालिकों ने मदद की. अभी कोई मदद करने के लिए नहीं बोल रहा है.'

महाराष्‍ट्र के ज्‍यादातर अस्‍पतालों में बेड फुल, पुणे में वेटिंग एरिया में लगाने पड़े ऑक्‍सीजन बेड..

मुंबई से सटे भिवंडी इलाके के पॉवरलूम मिल में करीब साढ़े 6 लाख मजदूर काम करते हैं. पिछले साल हुए लॉकडाउन में बड़े पैमाने पर मजदूरों ने पलायन किया था और इसलिए इस साल महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों के बाद कठोर नियम और वीकेंड लॉकडाउन किये जाने के बाद कई मजदूर दोबारा पलायन करने पर विचार कर रहे हैं. खुद जीतलाल पिछले साल अपने परिवार के साथ ट्रक के ज़रिए गांव पहुंचे थे, इसके लिए उन्हें करीब 12 हज़ार रुपये खर्च करने पड़े थे. इस बार वापस नियम कड़े किये जाने के बाद वो अपने परिवार के साथ दोबारा गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं..जीतलाल कहते हैं, 'मेरा खुद का घर था लॉकडाउन के वजह से वह भी बेच दिया.कर्ज़ बढ़ गया था तो उसे बेचकर मैं किराए में रह रहा हूं.'

Advertisement

45 वर्ष से अधिक आयु वाले कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की केंद्र ने दी सलाह

मिल में ही काम करने वाले इसरार अंसारी ने पिछले हफ्ते ही लॉकडाउन लगने के डर से लखनऊ का टिकट निकाल लिया और बुधवार को वो ट्रेन से अपने चार साथियों के साथ गांव जा रहे हैं. इसरार ने बताया है, ' यह सुनाई दे रहा है कि लॉकडाउन लगने वाला है तो जो कमज़ोर आदमी है वो डर के गांव जाएगा, क्योंकि यहां रोजी-रोटी बंद हो जाएगी. जब सेठ के पास काम होगा तभी तो वो हमें यहां रखेगा और जब कमाएंगे नहीं तो कौन खिलाएगा.' भिवंडी में काम करने वाले लाखों मजदूर अपने परिवार से दूर रहते हैं और कई तो पॉवरलूम मिल में ही रहते हैं. अधिकांश लोग भीसी में खाना खाते हैं, जो एक तरह का छोटा ढाबा है. महीने भर दोपहर और रात के खाने का वे 1800 रुपये देते हैं, लेकिन अब शनिवार-रविवार को वीकेंड लॉकडाउन में यह भी बंद रहेगा. ऐसे में मजदूरों को नहीं पता कि वे कहां खाना खाएंगे. भीसी मालिक भी कह रहे हैं कि मजदूरों का पलायन बढ़ गया है. ढाबा मालिक कानेर अंसारी, ने बताया, 'हमारे खाने वाले 120 आदमी थे. लॉकडाउन की वजह से अब खाने वाले केवल 60 बचे है. वो कह रहे हैं कि कहां खाएंगे. यह लोग कहां खाना खाएंगे, सरकार को इनके लिए कुछ व्यवस्था करनी चाहिए.'

Advertisement

मुंबई: अपनी ही सरकार पर भड़के कांग्रेस नेता, कहा- बिग बाजार खुला है, बेचारे दुकानदार डंडे खा रहे...

Advertisement

कई मजदूरों के पलायन करने के वजह से भिवंडी में कई पॉवरलूम मिल बंद भी हो चुके हैं.मिल मालिक भी कह रहे हैं कि पिछली बार की तरह उनके पास मजदूरों को रोकने के लिए पैसे भी नहीं हैं. एक मिल मालिक इश्तियाक अंसारी कहते हैं, 'फिलहाल 50 फीसदी कर्मचारी चले गए हैं, और अब 10 तारीख को जब हम लोगों को वेतन देंगे, उसके बाद कर्मचारी रुकने के लिए तैयार नहीं है. हमारी परिस्थिति ऐसी है कि अभी लूम शुरू भी नहीं हुआ और सरकार ने लॉकडाउन किया तो हमारे पास पैसे नहीं हैं कि उन्हें रोक सकें, उनके खाने-पीने का इंतज़ाम करें. कुल मिलाकर, धीरे-धीरे भिवंडी के पॉवरलूम इंडस्ट्री अब इसी तरह खाली हो रही है. मजदूर अब डरे हुए हैं और वे एक बार फिर से अपने गांव जाना चाहते हैं. सरकार की ओर से ज़रूर कई बार अपील की गई है लेकिन पिछली बार लोगों ने काफी परेशानी का सामना किया था जो वो इस बार नहीं करना चाहते हैं. इसलिए इस बार तमाम अपील के बावजूद यह लोग अगर अभी नहीं जा रहे है तो कम से कम उन्होंने मन बना लिया है कि अगर हालात खराब होते हैं तो वो अपने गांव की ओर पलायन करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद