मुंबई में कोरोना संक्रमण के नए केसों ने बढ़ाई चिंता, जल्‍द की जा सकती है पाबंदियों की घोषणा..

मुंबई में रविवार को एक दिन में 1962 नए केस के साथ सात लोगों की मौत भी हो गई. तीन हफ़्ते में ही रोज़ाना रिपोर्ट होने वाले मामले दोगुने हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई में रविवार को एक दिन में कोरोना के 1962 नए केस सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंंबई:

Mumbai corona cases updates: महानगर मुंबई में रोज़ाना रिपोर्ट हो रहे कोविड के मामले 2000 के क़रीब पहुंच गए हैं, नए स्ट्रेन से ज़्यादा लोगों की लापरवाही इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है. ताजा आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में से 90% बड़ी इमारतों से हैं. मुंबई शहर में पाबंदी की घोषणा जल्द होने की खबर है. मुंबई शहर कोविड के 2000 मामलों (New covid-19 cases in Mumbai) के क़रीब है लेकिन बाज़ारों और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिसटेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर में म्हात्रे पैलेस जैसी 220 इमारतें सील हो चुकी हैं. 90% कोरोना के मामले बिल्डिगों से ही हैं. सोसायटीज़ में फिर से अब ऐसे नोटिस चिपकाए जाने लगे हैं जहां लोगों से कोविड के नियमों के सख़्ती से पालन की अपील की गयी है. 

भारत में नए COVID-19 केसों में 3.8 प्रतिशत बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में आए 26,291 केस 

बढ़े मामलों की वजह नए स्ट्रेन से ज़्यादा लोगों की लापरवाही बतायी जा रही है. मुंबई में रविवार को एक दिन में 1962 नए केस के साथ सात लोगों की मौत भी हो गई. तीन हफ़्ते में ही रोज़ाना रिपोर्ट होने वाले मामले दोगुने हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र में 16620 नए केस (New corona cases in Maharashtra) सामने आए जो कि 30 सितंबर के बाद से सबसे ज्‍यादा हैं. महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद, परभनी, ओस्मानाबाद, पुणे, नांदेड, ठाणे, पालघर, जलगांव, नागपुर, लातूर, धुले, वर्धा, नाशिक जैसे ज़िलों में बढ़े मामलों को देखते हुए पाबंदियां लगाई गई हैं. 

अगर आप एक और लॉकडाउन नहीं चाहते, तो सहयोग करें : बीएस येदियुरप्पा

मुंबई के बोरिवली वेस्ट इलाक़े में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. म्हात्रे पैलेस में सात मामले कोविड के रिपोर्ट हुए हैं इसलिए पूरी बिल्डिंग सील कर दी गयी है. बीएमसी के नियम के मुताबिक़ पांच से ज़्यादा मामले हों तो पूरी बिल्डिंग सील की जा रही है. जिस स्पीड से मामले मुंबई शहर में बढ़ रहे हैं, कहा जा रहा है की बुधवार से पहले ही शहर के लिए कुछ पाबंदियों की घोषणा हो सकती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश