Covid-19 महामारी भारत में अपने खात्मे की ओर? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कही यह बात

हर्षवर्धन ने रविवार को दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) के 62वें वार्षिक दिल्ली राज्य चिकित्सा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कोविड-19 महामारी अपने अंत की ओर है. उन्होंने वैक्सीनेशन का राजनीतिकरण न करने की भी अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डॉ हर्षवर्धन ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में कोरोना अपने अंत की ओर है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि 'भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है' और कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को टीके से जुड़े विज्ञान पर भरोसा और यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके प्रियजनों को समय पर टीके लग जाएं.

हर्षवर्धन ने रविवार को धर्मशिला नारायण अस्पताल के सहयोग से आयोजित दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए) के 62वें वार्षिक दिल्ली राज्य चिकित्सा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के दो करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण दर बढ़कर प्रतिदिन 15 लाख हो गई है.

उन्होंने कहा, 'दूसरे देशों के मुकाबले हमने कोविड-19 टीकों की तेजी से आपूर्ति की है, जो सुरक्षित हैं और उनकी प्रभावकारिता साबित हो चुकी है. प्रारंभिक परिणामों के आधार पर, भारत में निर्मित इन टीकों को दुनियाभर में लगाए जाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव के बेहद कम मामले सामने आए हैं.'

यह भी पढ़ें : "दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा,महामारी का दौर खत्म हो रहा," लेकिन विशेषज्ञों ने दिया ये जवाब

उन्होंने कहा, 'भारत में कोविड-19 महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है. इस चरण में सफलता हासिल करने के लिये हमें तीन कदम उठाने की जरूरत है: कोविड-19 टीकाकरण अभियान को राजनीति से दूर रखें. कोविड-19 टीकों से जुड़े विज्ञान पर भरोसा करें और यह सुनिश्चित करें कि हमारे प्रियजनों को समय पर टीके लगें.'

कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के दावे पर IMA का जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: ईरान में महिलाएं अगर Dress Code का कानून तोड़ें तो क्यों बरसाए जाते हैं कोड़े?