कोविड केस घटे, लेकिन 10% से अधिक पॉजिटिविटी वाले 45 जिले अब भी चिंता का कारण

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के लिए 45 जिले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं, यहां 2 अगस्‍त से 8 अगस्‍त के बीच 10 फीसदी या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है्.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश के 45 जिलों में अभी भी 10 या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया जा रहा है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Covid-19 Pandemic: देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर भले ही कम हो गया है लेकिन कोविड के नए केसों की संख्‍या (Coronavirus cases) में उतनी कमी नहीं आई है जितनी की अपेक्षा की जा रही थी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के लिए 45 जिले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं, यहां 2 अगस्‍त से 8 अगस्‍त के बीच 10 फीसदी या इससे अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है, इन राज्‍यों में केरल और मणिपुर के 10-10 जिले शामिल हैं. इसके अलावा 39 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी रेट (District wise Positivity rate) दर्ज किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में अब तक 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट के 45 केस आए, सबसे ज्यादा 13 मामले जलगांव से

देश के जिन 45 ज़िलों (आंकड़े 2 अगस्त से 8 अगस्त के) में 10% या इससे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है, उनमें अरुणाचल प्रदेश के 5 ज़िले और हिमाचल प्रदेश, पुद्दुचेरी और पश्चिम बंगाल का 1-1 जिला है. केरल और मणिपुर के 10-10, मेघालय के 3 ज़िले, मिज़ोरम के 6 ज़िले, नगालैंड के 4 और राजस्थान व सिक्किम के 2- 2 ज़िले शामिल हैं.

Advertisement

तीसरी लहर से बचाव के लिए चार लाख स्वयंसेवक तैयार करेगी BJP: नड्डा

गौरतलब है कि देश में इस समय रोजाना से 35 से 40 हजार के बीच कोरोना के केस आ रहे हैं. सोमवार को देशभर में पिछले 24 घंटे में 35,499 मामले सामने आए, जो कि रविवार की तुलना में 9 प्रतिशत कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में 447 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 4,28.309 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,686 मरीज ठीक हुए, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,11,39,457 हो गई है. रिकवरी रेट 97.40% है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से एक्टिव भी घटे हैं. देश में फिलहाल 4,02,188 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पूर्वोत्‍तर के राज्‍य अरुणाचल प्रदेा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम में हाल के समय में रोजाना के केसों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल